कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारियां तेज: डीएम

-कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक 20 जून तक कार्रवाई करने के निर्देश

गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते संक्रमितों की संख्या घटने के बाद अब कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारी की जा रही है। मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सीडीओ अस्मिता लाल, सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में 20 जून तक सभी तैयारियां पूरी कर ली जाए। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में बच्चों के सबसे अधिक संक्रमित होने की आशंका है। इसलिए तैयारी पूरी की जाए। जिले में कोरोना संक्रमण के हालातों को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कोरोना की तीसरी लहर से निबटने की तैयारियों के बारे में जाना और वर्तमान में कोरोना संक्रमितों को लेकर जारी इलाज की जानकारी ली। अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट का काम भी जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बैठक से पूर्व मंगलवार को अपने ऑफिस में लोगों की शिकायतों को सुनने के बाद उनका निस्तारण भी किया। उन्होंने कहा कि आमजन की शिकायत को तत्काल प्रभाव से दर्ज किया जाएगा। जिले में कार्यभार ग्रहण करने के बाद मंगलवार को पहले दिन जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि आमजन की किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी। इसके लिए उन्होंने अपने केबिन में ही अलग से एक कंपयूटर लगवाया है जिस पर एक कर्मचारी तैनात किया गया। शिकायतों को ऑनलाइन दर्ज करेंगे। शिकायत दर्ज होने के पांच से 10 मिनट के बाद ही उसका मैसेज संबंधित के मोबाइल नंबर पर मिलेगा। इसके लिए नोडल अधिकारी अपर नगर मजिस्टे्रट प्रथम खालिद अंजुम को बनाया गया हैं। जो दर्ज शिकायतों पर कार्रवाई करेंगे। जिलाधिकारी ने सभी एडीएम और एसडीएम से भी मुलाकात की और उनसे कार्य व जिले की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी ली। इसके उपरांत उन्होंने आमजन की शिकायतें सुनीं। ऐसी बहुत शिकायत मिली जिनका लंबे समय से निस्तारण नहीं हो पा रहा था। लोग भटक रहे थे। उन्होंने तत्काल निर्देश दिए कि कार्यालय में आने वाली सभी शिकायतों को पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा। शिकायतों के निस्तारण में हुई कार्रवाई की भी जानकारी ली जाएगी।