जन-सुनवाई संभव ने फरियादियों को दिलाई फौरी राहत, शिकायतों पर तत्काल हुई कार्रवाई

गाजियाबाद। नगर निगम मुख्यालय में मंगलवार को जन-सुनवाई कार्यक्रम संभव आयोजित किया गया। इस दौरान जनता की तरफ से कुल 22 पत्र प्राप्त हुए। इनमें 11 शिकायतें तथा 11 मांग पत्र थे। नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश पर कुछ प्रकरण में तत्काल कार्यवाही कराई गई। सिटी जोन अंतर्गत अम्बेडकर रोड पर एक्सप्रेस मार्केट के पीछे गंदगी की शिकायत मिली। जिस पर स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित कर तत्काल सफाई कराई गई। सफाई निरीक्षक अशोक कुमार ने शिकायतकर्ता अनीता शर्मा के साथ मौके पर जाकर जायजा लिया।

तदुपरांत साफ-सफाई कराई गई। इसके अलावा लाल क्वार्टर लोहिया नगर में कमला रावत ने अतिक्रमण की शिकायत की। जिस पर तत्काल संज्ञान लेकर जोनल प्रभारी गजेंद्र ने मौके पर निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत की। यह शिकायत श्रम विभाग से संबंधित पाई गई, जिसके लिए नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने संबंधित विभाग को पत्राचार करने के निर्देश दिए। नगरायुक्त तंवर ने डूडा विभाग के परियोजना अधिकारी को भी शिकायतों का निपटारा करने के निर्देश दिए। परियोजना अधिकारी ने शिकायतकर्ता सुनीता द्वारा पीएम आवास योजना के लिए किए गए आवेदन पर कार्यवाही की और रिपोर्ट प्रस्तुत की।

आवेदक को अवगत कराया गया कि संबंधित आवेदन सूडा विभाग द्वारा आना शेष है। तदुपरांत कार्यवाही की जाएगी। वार्ड संख्या-8 में अतिक्रमण संबंधित शिकायत प्राप्त हुई, जिसमें अवैध रूप से पक्का निर्माण किया गया था। ऐसे में निर्माण विभाग टीम ने मौके पर जाकर उक्त गली को कब्जा मुक्त कराया। साथ ही वहां से कूड़ा हटवाया गया। निर्माण विभाग के जेई नागेंद्र शर्मा ने जोनल प्रभारी व टीम के साथ मौके से गली के बीचों-बीच बन रही दीवार को ध्वस्त करा दिया। विजय नगर तथा सिटी जोन की शिकायतें भी प्राप्त हुर्इं। मोहन नगर तथा वसुंधरा जोन से कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई।

मेयर आशा शर्मा तथा नगरायुक्त के निर्देशानुसार कुशल योजना के साथ किए जा रहे कार्यों की शहरवासियों ने सराहना की और तत्काल कार्यवाही के लिए नगरायुक्त का आभार जताया। जन-सुनवाई संभव के दौरान मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ. संजीव सिन्हा, अपर नगरायुक्त अरुण कुमार यादव, उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज कुमार सिंह, निर्माण विभाग से देशराज, जलकल विभाग से योगेंद्र यादव उपस्थित रहे। इसके अलावा पार्षद मनोज गोयल, साक्षी नारंग, चंपा माहौर, आशा भाटी आदि भी उपस्थिति रहे।