अवैध कॉलोनी में चला जीडीए का बुलडोजर, निर्माण को तहस-नहस किया

गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने मंगलवार को लोनी क्षेत्र में अनाधिकृत कॉलोनी में बुलडोजर चलाया। इस दौरान 85 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। लक्ष्मी लैंड सिटी के नाम से यह कॉलोनी विकसित की जा रही थी। प्रवर्तन दल ने मौके पर मकान, सड़क, भूखंड की चारदीवारी इत्यादि को जमींदोज कर दिया। जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के आदेश पर अनाधिकृत कॉलोनी में यह कार्रवाई की गई।

प्रवर्तन जोन-8 के प्रभारी अधिशासी अभियंता मानवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में सहायक अभियंता प्रदीप कुमार सिंह, अवर अभियंता रामेश्वर कुमार, राजेश कुमार शर्मा, प्रदीप गुप्ता, जीडीए पुलिस के अलावा लोनी व साहिबाबाद थाना पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हुई। अधिशासी अभियंता मानवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि लोनी क्षेत्र के मीरपुर हिंदू गांव के पास महबूब अली, शाकूर राणा, योगराज आदि द्वारा लगभग 40 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अनाधिकृत लक्ष्मी लैंड सिटी के नाम से कॉलोनी विकसित की जा रही थी।

इसमें बुलडोजर चलाकर मकान, सड़क, प्लॉट की बाउंड्रीवाल आदि को ध्वस्त किया गया। इसके अलावा सदाकद द्वार मीरपुर हिंदू में लगभग 30 हजार वर्ग मीटर जमीन में विकसित अवैध कॉलोनी के साइट आॅफिस एवं भूखंडों की बाउंड्रीवाल को ध्वस्त किया गया। उधर, लगभग 15 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में नई विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी में सड़क बनाने के लिए डाली गई मिट्टी को खोदा गया। मीरपुर हिंदू में अवैध रूप से विकसित लगभग 85 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अनाधिकृत कॉलोनी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

उन्होंने बताया कि इस दौरान कॉलोनाइजर एवं निर्माणकर्ताओं ने विरोध कर कार्य में बाधा डालने का प्रयास किया, मगर पुलिस ने लाठी फटकार कर उन्हें वहां से खदेड़ दिया। इसके बाद अवैध निर्माण को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। चेतावनी दी गई कि दोबारा से अवैध कॉलोनी में निर्माण शुरू किया गया तो संबंधित के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।