संभव में आई शिकायतों का तत्काल करें निस्तारण: विक्रमादित्य सिंह मलिक

 पानी, सड़क निर्माण, साफ-सफाई की 18 शिकायतें दर्ज

गाजियाबाद। नगर निगम कार्यकारिणी कक्ष में मंगलवार को आयोजित स्मार्ट एडमिनिस्टे्रटिव मैकेनिज्म फॉर ब्रिगिंग हैप्पीनेस एंड वैल्यू (संभव) कार्यक्रम के दौरान नवागत म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक ने लोगों की शिकायत एवं समस्याओं का सुना। म्युनिसिपल कमिश्नर ने संभव कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जो भी शिकायत एवं समस्याएं लोग कर रहे है। उन शिकायतों का अधिकारी संज्ञान लेकर तत्काल निस्तारण करें। समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। निगम में आने वाली शिकायतों का निस्तारण करना ही निगम की प्राथमिकता है। कम समय में समस्याओं का निस्तारण कर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। साथ ही शिकायतकर्ता से भी संपर्क कर शिकायतों के निस्तारण का फीडबैक लिया जाए।

म्युनिसिपल कमिश्नर के समक्ष कुल 18 शिकायतें लोगों ने पानी, सड़क निर्माण, साफ-सफाई से लेकर अन्य शिकायत दर्ज कराई। इनमें से कुछ शिकायतों का नगर आयुक्त ने मौके पर ही निस्तारण कराया। म्युनिसिपल कमिश्नर ने अपर नगर आयुक्त अरूण कुमार यादव, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ. संजीव सिन्हा, उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज कुमार ङ्क्षसंह, सहायक नगर आयुक्त पल्लवी सिंह आदि अधिकारियों की मौजूदगी में शिकायतों को सुनने के बाद उनका जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य मलिक ने कार्यभार संभालने के बाद अधिकारियों के साथ बैठक भी की। उन्होंने अधिकारियों को अपने-अपने विभाग से संबंधित प्रेजेंटेशन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

इसके बाद जी-20 समिट को लेकर निगम की चल रही तैयारियों का भी मौके पर जाकर निरीक्षण किया। रूट का निरीक्षण करते हुए चीफ इंजीनियर एनके चौधरी समेत अन्य अधिकारियों को समय से पहले सभी कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। जी-20 समिट के अलावा स्वच्छता सर्वेक्षण के कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जो भी शिकायतें आती है तो रोजाना उनकी रिपोर्ट पेश की जाए।