कल से होंगे यूपी-14 ईयू सीरिज नंबर के लिए रजिस्ट्रेशन

गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण काल के चलते जिन वाहन स्वामियों ने अपने वाहन खरीदे है, उन वाहनों के लिए कल से नई सीरिज के तहत नंबर का आवंटन किया जाएगा। संभागीय परिवहन कार्यालय में वाहनों की पंजीयन सीरिज यूपी-14 ईएस शुक्रवार को समाप्त हो गई। इसलिए नई सीरिज के नंबरों के लिए आज से इसकी शुरूआत की गई है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन विश्वजीत प्रताप सिंह ने बताया कि पुरानी सीरिज यूपी-14 ईएस के तहत वाहनों के नंबर जारी किए जा चुके है। पुरानी सीरिज के नंबरों का आवंटन पूरा हो जाने के बाद आज 29 मई से नई सीरिज यूपी-14 ईयू सीरिज शुरू की गई है। इसके लिए अब वाहनों के नंबर प्राप्त करने के लिए पंजीकरण होंगे। एआरटीओ ने बताया कि यूपी-14 ईयू के वीआईपी नंबरों के लिए ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया 30 मई को सुबह 10 बजे से शुरू की जाएगी। वीआईपी नंबरों को ऑनलाइन आवेदन जमा होने के बाद लाटरी के माध्यम से आवंटित किया जाएगा।