नगर निगम के रिवेन्यू इंस्पेक्टर पर 15 हजार रिश्वत मांगने का आरोप

महापौर से की शिकायत, कार्रवाई करने के दिए निर्देश

गाजियाबाद। विजय नगर में लोकार्पण करने गयी महापौर से वार्ड 58 शिवपुरी निवासी ओमवीर सिंह पुत्र बालमुकुंद द्वारा शिकायत की गई। जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि आवास का नंबर 52 है, हर वर्ष अपना ग्रहकर जमा करता आ रहा हूँ। लेकिन अब कुछ समय पहले मुझे बताया गया है कि आपका आवास का नंबर बदल गया है, अब 58 हो गया है। जिसपर 2 लाख का गृहकर बकाया है। जबकि में पहचान पत्र, आधार कार्ड, बिजली का बिल एवं अन्य कागजात पर मेरा आवास नम्बर 52 ही है। सभी कागजात रिवेन्यू इंस्पेक्टर एवं टैक्स इंस्पेक्टर को दिखाने के बाद भी कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई।

बल्कि रिवेन्यू इंस्पेक्टर प्रदीप तालियान द्वारा कागज सही करने के नाम पर 15 हजार रुपए की डिमांड कर रहे है। जिसके बाद से आज तक गृहकर ठीक नहीं किया गया है। मकान नम्बर 58 का गृहकर जमा करने का जोर दिया जा रहा है। जिसपर महापौर ने संबंधित अधिकारी को बुलाकर तत्काल ग्रहकर ठीक करने के निर्देश दिए एवं टैक्स इंस्पेक्टर एवं इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए। महापौर ने पीडि़त की शिकायत सुनकर तत्काल संबंधित अधिकारी को फोन कर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही चेतावनी दी कि कोई भी टैक्स विभाग का अधिकारी या कर्मचारी जनता को परेशान करेगा तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम के विकास में जनता का बहुत बड़ा योगदान है। जनता द्वारा दिए गए टैक्स से ही शहर का विकास और अधिकारियों को सैलरी मिलती है। अगर उन्हें अनावयक परेशान किया तो तत्काल उपरोक्त स्थ ल से हटाया जाएगा।