रालोद ने की मणिपुर में सरकार बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

गाजियाबाद। राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। दिए गए ज्ञापन में मणिपुर की घटना पर रोष जताते हुए मुख्यमंत्री को बर्खास्त कर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की गई है। रालोद नेताओं ने कहा मणिपुर राज्य से संबंधित वीडियो में सैकड़ों लोगों की भीड़ सड़क पर दो महिलाओं को नग्न अवस्था में खींचते हुए कहीं ले जा रहा है। इस घटना ने पूरे देश को शर्मसार किया है। इस वीडियो के आने के बाद से देशभर के लोगों में आक्रोश है। साथ ही मणिपुर के मुख्यमंत्री के द्वारा इस घटना के संबंध में कोई ठोस कदम न उठाना संदेह पैदा करता है, क्योंकि यह घटना बीते चार मई की है।

जिसका वीडियो 19 जुलाई को देश के सामने आया। 75 दिनों में मणिपुर शासन एवं पुलिस प्रशासन ने दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं की। मुख्यमंत्री हिंसात्मक-अमानवीय घटनाओं को रोकने एवं कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने में विफल रहे हैं। महिलाओं के मान सम्मान, अस्मिता को बचाने में भी नाकाम रहे हैं। ऐसी स्थिति में मणिपुर के मुख्यमंत्री को बर्खास्त कर राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में अमरजीत सिंह बिड्डी, ओडी त्यागी, लोकेश चौधरी, अजयवीर सिंह, प्रदीप त्यागी, ऋषिपाल सिंह, तेजपाल सिंह, इन्द्रजीत सिंह टीटू, रविन्द्र चौहान, केपी भार्गव, विरेन्द्र सिंह, अमित त्यागी,मनोज कुमार, सुशील कुमार, विनोद गौतम, सतपाल सिंह, राजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।