कौशांबी में सड़को का सुधार कार्य शुरू

गाजियाबाद। वार्ड-72 स्थित कौशांबी अंतरिक्ष टावर, सिक्का टावर और ए ब्लॉक में सोमवार को क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल के नेतृत्व में सड़क सुधार कार्य किया गया। ज्ञात हो कि गत 8 जनवरी को मेयर आशा शर्मा द्वारा उक्त कार्य का शुभारंभ किया गया था। रोड के दोनों तरफ साइड पटरी का कार्य किया गया है। करीब 32 लाख रुपए की लागत से यह कार्य किया गया। सीवर लाइन डालने के कारण यह रोड़ पिछले काफी समय से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त थी। जल्द ही निर्माण कार्य पूरा होने पर क्षेत्र के साथ बाहरी लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा। सड़क क्षतिगस्त होने के चलते रात के अंधेरे में लोग चोटिल हो जाते थे और बरसात के मौसम में सड़क पर पानी भरा होने के कारण दुर्घटना की संभावना बनी हुई थी। निर्माण कार्य शुरू होने पर क्षेत्र के लोगों ने पार्षद को फूलों की माला पहनवाकर आभार व्यक्त किया।

क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल ने कहा उक्त कार्य का शुभारंभ तो एक माह पूर्व ही हो गया था। मगर सीवर लाइन डालने के चलते निर्माण कार्य में देरी हुई है। जल्द ही निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। इसके साथ क्षेत्र में अन्य जगह भी निर्माण कार्य किए जा रहे है। जल्द वह भी पूरें हो जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने ठेकेदार को भी निर्माण कार्य में तेजी लाने और कार्य में अच्छी गुणवत्ता की सामाग्री इस्तेमाल करने के निर्देश दिए। उन्होंने ठेकेदार को सख्त हिदायत दी कि अगर निर्माण कार्य में कोताही बरती गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर ए ब्लॉक के अध्यक्ष देवेंद्र महाजन, मोहन सिंह बिष्ट, अर्चना पांडे, अनुज अग्रवाल, साहिबाबाद व्यापार मंडल के अध्यक्ष विकास अग्रवाल, धीरज जैन, जसविंदर कौर, वीके जैन, पवन कुमार, देव, शिखर गर्ग, विजय कुमार सहित क्षेत्र के अन्य निवासी उपस्थित रहे।