15 फ्लाईओवर पर रॉन्ग साइड चालकों को रोकेंगे रोड स्पाईक

रॉन्ग साइड चलने वाले वाहन चालकों पर कसा जाएगा शिकंजा
रोड स्पाईक के लिए ट्रैफिक पुलिस ने जीडीए को भेजा पत्र

गाजियाबाद। जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में बने फ्लाईओवरों पर जल्द ही रॉन्ग साइड चलने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसा जा सकेगा। शहर में विभिन्न मार्गों और स्थानों पर बने इन फ्लाईओवरों पर वाहन चालक अक्सर गलत साइड से चलते हैं। इससे ट्रैफिक बाधित होने के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। पूर्व में भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इस समस्या का समाधान करने के लिए शहर के 15 फ्लाईओवरों पर रोड स्पाईक लगाए जाएंगे। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने कवायद शुरू कर दी है। जिलाधिकारी एवं जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह को इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस की ओर से पत्र भेजा गया है। ताकि जीडीए की ओर से इन रोड स्पाईक की व्यवस्था कराई जा सकें।


अपर पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि ट्रैफिक रोड स्पाईक लगाने के लिए जीडीए उपाध्यक्ष से इन्हेंं उपलब्ध कराने के लिए पत्र भेजा गया है। उन्होंने बताया कि फ्लाईओवर पर दुर्घटनाओं को रोकने एवं ट्रैफिक व्यवस्था को ओर अधिक सुगम व सुदृढ़ बनाए जाने एवं सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली क्षति को रोकने के उद्देश्य से जनपद में बने फ्लाईओवर पर रोड स्पाईक लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि रॉंग साइड चलने वाले वाहनों को रोकने के लिए शहर के 15 फ्लाईओवरों के एग्जिट प्वाइंट पर ट्रैफिक रोड स्पाईक लगाए जाएंगे।

इसके लिए जीडीए उपाध्यक्ष को पत्र भेजा गया है। ताकि वाहन चालक गलत दिशा से वाहन न चलाएं।ताकि आकस्मिक रूप से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं एवं क्षति को रोका जा सकें। शहर में इन फ्लाईओवर पर यह रोड स्पाईक लगाने की प्लानिंग की गई हैं।इनमें विवेकानंद नगर फ्लाईओवर,होली चाईल्ड, घंटाघर-पटेल नगर,मेरठ रोड तिराहा नया बस अड्डा,भाटिया मोड़ पुल,नई लिंकरोड फ्लाईओवर,धोबी घाट रेलवे फ्लाईओवर,डायमंड फ्लाईओवर,डासना रेलवे फ्लाई ओवर,पुराना बस अड्डा,राजनगर डिस्ट्रिक सेंटर फ्लाईओवर,संजयनगर सेक्टर-23 फ्लाईओवर,एएलटी फ्लाईओवर,वसुंधरा और बंथला फ्लाईओवर को चिन्हित किया गया हैं। एडीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि अगर जल्द ही रोड स्पाईक मिल जाते है तो इन फ्लाईओवर के एग्जिट प्वाइंट पर लगाया जाएगा। इनके लगने से गलत साइड से चलने वाले वाहन चालकों को रोका जा सकेगा।