संपूर्ण समाधान दिवस: पूर्ण गुणवत्ता के साथ करें शिकायतों का निस्तारण: राकेश कुमार सिंह

तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में आई 45 शिकायतों में हुआ 7 का निस्तारण

गाजियाबाद। जनपद की तीनों तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सदर तहसील का नेहरू नगर स्थित सामुदायिक केंद्र में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने फरियादियों की समस्याएं सुनते उनका निस्तारण कराए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण किया जाए। अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी। कोई भी फरियादी समस्या के समाधान के उद्देश्य से ही सरकारी कार्यालयों में आता है। इसलिए जनता की समस्या का समाधान करना हम सबके लिए सर्वोपरि है। कोई भी फरियादी तहसील दिवस/किसी भी कार्यालय से निराश होकर नहीं जाना चाहिए। पारदर्शिता के आधार पर संबंधित को नियमानुसार न्याय दिया जाए जब तक फरियादी द्वारा की गई शिकायत के समाधान से संतुष्ट नहीं हो जाएं तब तक शिकायत का समाधान नहीं माना जाएगा।


जिलाधिकारी ने निर्देश दिए शासन द्वारा संचालित समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक जनपद के हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। संबंधित विभाग के अधिकारी सोशल मीडिया के माध्यम से अन्य माध्यमों से शासन की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं, जिससे कि आम आदमी भी योजना से सीधे जुड़ सकें और लाभान्वित हो सकें। तहसील संपूर्ण समाधान दिवस गाजियाबाद में कुल 45 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से 7 शिकातयों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष 38 शिकायतों का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। प्राप्त शिकायतों में नगर निगम की 10, बीएसए गाजियाबाद की 4, डीआईओएस की 2, जीडीए की 8, पुलिस विभाग की 7, विद्युत विभाग की 2, राजस्व की 9, बीडीअ रजापुर की 1, पीडब्लूडी-2 की 1 व पीओ डूडा की 1 शिकायत थी। अवशेष शिकायतों के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी ने कहा जिन विभागों की अन्य शिकायतें हैं

जिनका मौके पर निस्तारण नहीं हो सका है, संबंधित अधिकारी स्थलीय निरीक्षण एवं जांच कर शिकायतों का गुणवत्ता के साथ जल्द ही निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा जो भी निस्तारण किया जाए वह ससमय व गुणवत्ता पूर्ण किया जाए। इस दौरान एडीएम सदर विनय कुमार सिंह, दीप नारायण दीक्षित जिला परियोजना अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसील दार, जीडीए, नगर निगम, पुलिस विभाग सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।