बदलते मौसम से बढ़ा रोग का खतरा, बचाव के लिए निगम ने चलाया अभियान

सजग रहकर करें संक्रामक रोग से बचाव: डॉ. नितिन गौड़

गाजियाबाद। बारिश से बदलते मौसम से संचारी रोगों का खतरा बढ़ रहा है। कभी बारिश तो कभी तेज धूप संक्रामक रोगों को बढ़ावा दे रही है। जनपद में इन बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम ने वृहद स्तर पर अभियान चला रहाहै। वातावरण में नमी बढऩे से वायरल, बुखार और मच्छरजनित बीमारियां तेजी से बढ़ सकती हैं। इन बीमारियों से लडऩे के लिए लगातार जनपद में अभियान चल रहा है। नियमित हो रही वर्षा तथा मौसम के बदलते स्वरूप को देखते हुए नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को शहर में वृहद स्तर पर अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया। डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाने के लिए निर्देश दिए।

नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश को शहर में वृहद स्तर पर फागिंग कराने, एंटी लारवा छिड़काव कराने तथा ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव व अन्य कार्यवाही करने के लिए आदेशित किया। जिससे शहर के लोगों को संक्रामक बिमारियों से बचाया जा सकें। साथ ही संक्रामक रोगों से बचाव के लिए नगर आयुक्त द्वारा शहर वासियों से भी अपील की गई है कि वह अपने घरों में कहीं भी जल एकत्र न होने दें, कूलर एसी पुराने टायर गमले, अन्य ऐसी स्थान जहां जल एकत्र होता है। वहां से जल को प्रतिदिन साफ करें, घर में साफ सफाई रखने एवं विशेष रूप से शौचालय को साफ रखने के लिए अपील की है।


महापौर सुनीता दयाल और नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ संक्रामक रोगों से बचाव के उपाय के लिए शहर वासियों से अपील कर रहे हैं। नगर निगम द्वारा नगर आयुक्त के निर्णय में स्कूलों के विद्यार्थियों को भी अपने घरों में और घरों के आसपास सफाई व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया है। स्कूलों के प्रधानाचार्य को भी मोटिवेट किया गया कि वह छात्र-छात्राओं को डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारी के बचाव के उपाय से अवगत कराएं तथा जागरूक करें। नगर निगम की स्वास्थ्य टीम को भी शहर वासियों को जागरूक करने के लिए मोटिवेट किया गया।

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार ने बताया कि शहर में महापौर और नगर आयुक्त के निर्देशानुसार लगातार फागिंग का कार्य वृहद स्तर पर शुरु कर दिया गया है। साथ ही नालियों में एंटी लारवा छिड़काव भी कराया जा रहा है। डेंगू संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष ध्यान रखते हुए कार्यवाही कराई जा रही है। रोस्टर के अनुसार समस्त वार्ड में भी कार्य चल रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला मलेरिया अधिकारी से समन्वय कर संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए कार्य प्रमुखता पर चल रहा है। नाला नालों की सफाई के बाद कूड़े का उठान होते ही उन क्षेत्रों में फाङ्क्षगग, घरों में स्प्रे कराया जा रहा है। स्वच्छता और साफ सफाई पर ध्यान रखकर संक्रामक रोगों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी का दायित्व है कि वह अपने घरों के आसपास जलभराव न होने दें सफाई रखे और व्यक्तिगत स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें।

नगर निगम शहर वासियों को ना केवल संक्रामक रोगों से बचाने में प्रयासरत है। बल्कि स्कूलों के विद्यार्थियों के माध्यम से शहर वासियों को जागरूक भी किया जा रहा है। सफाई मित्रों द्वारा प्रतिष्ठानों एवं घरों में पानी एकत्र ना होने दें इसके लिए जागरूक किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा संक्रामक रोगों के बचाव के लिए किया जा रहे कार्यों में जनप्रतिनिधियों का पार्षदों का भी विशेष सहयोग निगम को प्राप्त हो रहा है।