11 माह बाद खुले विद्यालय, बच्चों के चेहरे पर दिखी रौनक

कक्षा एक के बच्चों का स्वागत के साथ हुआ आगमन

गाजियाबाद। परिषदीय प्राथमिक विद्यालय 11 माह बाद सोमवार को खुलने पर बच्चों के प्रथम आगमन पर स्वागत उत्सव का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी त्यागी ने बताया कि शासन कह गाइडलाइन के अनुसार नौनिहालों के विद्यालय आगमन को लेकर तैयारियां पूर्व में ही पूर्ण कर ली गई थी। शासन स्तर से शेड्यूल भी जारी किया गया, जिसके तहत सोमवार व गुरूवार को कक्षा एक व पांच, मंगलवार, शुक्रवार को कक्षा दो एवं चार तथा बुधवार व शनिवार को कक्षा तीन का संचालन किया जाना है। प्रथम दिवस सोमवार को विद्यालय में कक्षा एक व पांंच के बच्चे विद्यालय पहुंचे। बच्चों के स्वागत के लिए विद्यालय को आकर्षक तरीके से सजाया गया। विद्यालय को गुब्बारों व रंगीन झंडियो आदि से सजा देखकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। स्वागत के साथ साथ बच्चों कोविड की गाइडलाइंस का भी पालन किया गया। उन्होने बताया बच्चों को पर्याप्त सामाजिक दूरी के साथ सेनेटाइज कराते हुए कक्षा में प्रवेश कराया गया। अभिभावकों को पूर्व में ही बैठक कर शासन द्वारा जारी की गई समस्त गाइडलाइंस की जानकारी दी गई। विद्यालय को सेनेटाइज कर दिया गया था एवं बच्चों को गणवेश वितरण के समय मास्क भी उपलब्ध कराए गये। प्रधानाध्यापिका ने बताया कि विद्यालय में कोविड से बचाव के लिए अभिभावकों को जागरूक करने हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है व समस्त गाइडलाइंस को प्रदर्शित करता सेल्फी बूथ भी बनाया गया है। विद्यालय में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है तथा रसोइयों को भी पूर्व में ही दिशा निर्देश दे दिए गए थे ताकि वे बच्चों के आने से पूर्व उनके मध्याह्न भोजन से सम्बंधित समस्त तैयारी पूर्ण कर लें। इस इस दौरान अर्चना यादव, नवीन त्यागी, मनोज त्यागी,माधुरी, प्रीति,उपस्थित रहे।