24 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच, डीएम ने सभी आरओ को दिए निर्देश

गाजियाबाद। जनपद में नामांकन प्रक्रिया निपट चुकी है। अब 24 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। जांच में जिन पर्चों में खामियां मिलेंगी उन्हें निरस्त कर दिया जाएगा। इसके बाद 27 जनवरी को नाम वापसी के साथ इसी दिन दोपहर 3 बजे प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने इस संबंध में सभी रिटर्निंग ऑफिसर को तैयारी पूरी करने के निर्देश दे दिए हैं। वहीं, जिले की पांचों सीटों के लिए कुल 73 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा कराए हैं। इनमें भाजपा, कांगे्रस के अलावा रालोद-सपा गठबंधन, बसपा, आम आदमी पार्टी के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी भी शामिल हैं।

मोदीनगर सीट से 8 प्रत्याशी
रालोद-सपा गठबंधन प्रत्याशी सुदेश शर्मा,भाजपा प्रत्याशी डॉ.मंजू सिवाच,आम आदमी पार्टी हरेंद्र कुमार शर्मा बसपा प्रत्याशी पूनम गर्ग,बहुजन मुक्ति पार्टी विजय,कांग्रेस पार्टी नीरज कुमारी, पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी वीरेंद्र कुमार,निर्दलीय अनिल शामिल हैं।

मुरादनगर सीट से 16 प्रत्याशी
सुभाषवादी भारतीय सपा से मनोज कुमार शर्मा, न्याय पार्टी से प्रेरणा सोलंकी,भाजपा से अजितपाल त्यागी,बसपा से अय्यूब खान,कांग्रेस से बिजेंद्र यादव,रालोद-सपा गठबंधन से सुरेंद्र कुमार मुन्नी, निर्दलीय नत्थू सिंह चौधरी,निर्दलीय ललित मोहन,आम आदमी पार्टी से महेश त्यागी,स्वतंत्र जनताराज पार्टी से निर्मल,निर्दलीय प्रभात कुमार,बहुजन मुक्ति पार्टी से सुभाष चंद,विजय भारत पार्टी से राजकुमार त्यागी,राष्ट्रीय लोक सर्वा धिकार से सुनील नायर,पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी से वीरेंद्र कुमार ने नामांकन दाखिल किए।

लोनी सीट से 13 प्रत्याशी
भाजपा से नंदकिशोर गुर्जर,कांग्रेस से मोहम्मद यामीन,रालोद-सपा गठबंधन से मदन भैया,बसपा से आकिल,हिंदुस्तान निर्माण दल से अमित कुमार,आम आदमी पार्टी से सचिन कुमार शर्मा,निर्दलीय विपिन कुमार शर्मा,राष्ट्रीय समाज पक्ष से दिलशाद,निर्दलीय रंजीता धामा,सुभाष वादी भारतीय सपा से जयप्रकाश दुबे,एआईएमआईएम से महताब,वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल से विनोद कुमार,निर्दलीय सुमित ने पर्चा भरा।

साहिबाबाद सीट से 18 प्रत्याशी
सपा-रालोद गठबंधन से अमरपाल शर्मा,भाजपा से सुनील शर्मा, कांगे्रस से संगीता त्यागी,बसपा से अजित कुमार पाल,आम आदमी पार्टी से छवि यादव, सुभाषवादी पार्टी से सुजीत तिवारी,निर्दलीय अनीता यादव,निर्दलीय विजय कुमार,निर्दलीय सपना बंसल,एआईएमआईएम से मनमोहन गामा, निर्दलीय सच्चीदानंद, राईट टू रिकॉल पार्टी से अनीता ओझा,जन अधिकार से भूपेंद्र नाथ,भारतीय हिंद फौज पार्टी से ओमपाल,गीतांजलि निर्दलीय,राष्ट्रीय भार तीय जनजन पार्टी से आंजनकीय चौहान,बहुजन मुक्ति से जितेंद्र कुमार, निर्दलीय औरंगजेब ने पर्चा भरा है।

गाजियाबाद सदर सीट से 18 प्रत्याशी
कांग्रेस से सुशांत गोयल,भाजपा से अतुल गर्ग,सपा-रालोद से विशाल वर्मा, राईट टू रिकॉल पार्टी से राकेश सूरी,बसपा से केके शुक्ला,निर्दलीय आशुतोष गुप्ता,निर्दलीय रजनीश कुमार ठाकुर,निर्दलीय रानी देवश्री,सुभाषवादी भारतीय सपा से प्रदीप पाठक,राष्ट्रीय समाज पक्ष से नरेश कुमार,निर्दलीय पिंटू सिंह, मिहिर सेना से विवेक कुमार,आम आदमी पार्टी से निमित,निर्दलीय अमित शर्मा,निर्दलीय संजीव शर्मा,आदर्श समाज पार्टी से सलमान याहिया,बहुजन मुक्ति पार्टी से अनिल मखवाना,निर्दलीय सुधीर कुमार ने नामांकन दाखिल किया हैं।

31 जनवरी तक रोड शो पर रोक
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने अब 31 जनवरी तक प्रत्याशियों के चुनावी रैली,रोड शो,जनसभा एवं कार्यक्रम पर रोक लगा दी है। जिले की सभी पांचों सीटों पर चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 31 जनवरी तक रोड शो,रैली,जनसभा एवं कार्यक्रम आदि पर रोक लगाई गई हैं। अगर इसका उल्लंघन किया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।