बिजली विभाग के SDO और उनकी पत्नी को बदमाशों ने चाकू मारकर किया घायल

गाजियाबाद। बिजली विभाग के उपखंड अधिकारी (SDO) और उनकी पत्नी पर रविवार की रात जानलेवा हमला कर दिया गया। पेचकस और चाकू से हमला किए जाने से SDO दंपति बुरी तरह घायल है। दोनों को गंभीरावस्था में जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद मदद के लिए पुलिस को बुलाने के लिए 112 नंबर पर कॉल की गई, मगर बार-बार कॉल करने के बावजूद कॉल नहीं मिल पाई। उधर, SDO दंपति पर हमले की खबर से विभाग में एकाएक आक्रोश देखने को मिला है। यह घटना विजय नगर थाना क्षेत्र की बताई गई है। मोदीनगर के एसडीओ प्रमोद कुमार के रिश्तेदार खेमचंद क्रिश्चयन नगर बागू में रहते हैं। प्रमोद कुमार अपनी पत्नी आशा के साथ रविवार की शाम करीब साढ़े 7 बजे रिश्तेदार खेमचंद से मिलने के लिए बागू मोदीनगर से गाजियाबाद आए थे। बागू में साप्ताहिक बाजार लगा होने के कारण काफी भीड़-भाड़ थी। इस दौरान कार सवार एसडीओ दंपति का किसी बात पर कुछ लोगों से विवाद हो गया। आरोप है कि आरोपियों ने SDO प्रमोद कुमार व उनकी पत्नी आशा से गाली-गलौच कर जानलेवा हमला कर दिया। दंपति पर पेचकस और चाकू से हमला कर दिया गया।

ऐसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हमला करने के बाद आरोपी भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गए। बाद में एसडीओ दंपति को आनन-फानन में उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, घटना के बाद पुलिस को 112 नंबर पर कॉल की गई, मगर बार-बार संपर्क करने के बावजूद नंबर नहीं मिल पाया। इससे 112 नंबर की प्रासंगिकता पर भी सवाल उठ रहे हैं। उधर, SDO दंपति पर हमला होने की खबर से बिजली विभाग में आक्रोश देखने को मिल रहा है। अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने रात में फोन कर पीड़ित दंपति से घटना की जानकारी ली है।