सब जूनियर खो-खो बालक टीम का चयन

गाजियाबाद। जनपद गाजियाबाद की सब जूनियर खो-खो बालक टीम का चयन ट्रायल सोमवार को रईसपुर गांव के खेल स्टेडियम में किया गया। शाम साढ़े 4 बजे चयन ट्रायल शुरू किया गया। चयनित टीम वाराणसी में आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। वाराणसी में 27 एवं 28 जून को आमंत्रण सब जूनियर राज्य स्तरीय खो-खो बालक प्रतियोगिता-2022 का आयोजन होना है। इसमें प्रतिभाग के लिए गाजियाबाद की सब जूनियर बालक टीम का चयन किया गया है। चयनित टीम 25 जून वाराणसी के लिए रवाना होगी।

उधर, मेरठ के राम सहाय इंटर कॉलेज में 13 एवं 14 जून को स्वतंत्रा सेनानी स्वर्गीय बैजनाथ त्रिपाठी खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में गाजियाबाद की जूनियर बालक टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ियों में सौरव कप्तान, सचिन उप-कप्तान, मोहित, रोहित, अभिषेक, कृष, धीरज, सूर्यांश, राहुल कुमार, विपिन, आकाश, दीपक, टीम कोच सचिन व टीम मैनेजर अरुण का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर रईसपुर सेवा संस्था के अध्यक्ष रविंद्र कुमार, सुधीर चौधरी, संजय सिंह कुटेल, हंस वीर चौधरी, सुनील चौधरी एडवोकेट, कुलदीप चौधरी, राहुल चौधरी, रॉकी चौधरी, विमला देवी, मनजीत चौधरी, संदीप चौधरी, कबड्डी कोच, शुभम शर्मा के अलावा डॉ. रिचा सूद, अध्यक्ष डॉ. प्रवीण कुमार सचिव जिला खो-खो संघ गाजियाबाद आदि मौजूद रहे।