अग्निपथ योजना: पुलिस फोर्स का सख्त पहरा, 30 से ज्यादा ट्रेनें निरस्त

गाजियाबाद। केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद आहवान का जिले में कोई असर नहीं रहा। सोमवार को शहर से लेकर कस्बों में सामान्य दिनों की तरह चहल-पहल रहीं।वहीं,अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन के चलते पूर्वांचल को जाने वाली जहां कई ट्रेनों को रेलवे विभाग ने रद्द कर दिया। वहीं, गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से बिहार और दिल्ली से पलवल एवं लॉकल रूट की 30 से ज्यादा ट्रेनों को निरस्त कर दिया। ट्रेनों के नहीं चलने की वजह से यात्रियों को पेरशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। वहीं, रोडवेज बसों में अब यात्रियों की भीड़ बढऩे लगी हैं।

भारत बंद के आहवान के चलते सुबह से ही पुराना रेलवे स्टेशन और नया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ, जीआरपी के अलावा स्थानीय पुलिस का कड़ा पहरा रहा। वहीं, पुराना रोडवेज बस अड्डे पर सोमवार को सिहानी गेट थाना प्रभारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने जहां पुलिस फोर्स के साथ सुरक्षा व्यवस्था के लिए पहरा रखा। वहीं, नया गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के अलावा मोदीनगर और मुरादनगर रेलवे स्टेशन पर भी पुलिस फोर्स की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहीं। अग्निपथ योजना पर भड़के आक्रोश के बाद बिहार और पूर्वांचल के जिलों में हुए बवाल के मद्देनजर ट्रेनें धड़ाधड़ रद्द की जा रही हैं। ट्रेनों के रद्द होने से हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। जो पूर्वांचल जाते हैं। मजबूरी में यात्री बसों का रुख कर रहे हैं लेकिन यहां भी राह आसान नहीं है, घंटों इंतजार करना पड़ रहा है फिर भी जगह नहीं मिल रही। दरअसल,रोडवेज बसों की संख्या बढ़ाई नहीं गई है जबकि तीन दिन में इनके यात्री दोगुना से ज्यादा हो चुके हैं।

बता दें कि गाजियाबाद से होकर बिहार एवं पूर्वांचल के अलावा अन्य इलाकों में जाने वाली ट्रेनों में से पिछले चार दिन में 90 से ज्यादा ट्रेनें रद्द हो चुकी हैं। इनमें ज्यादातर ट्रेनें वे हैं जो बलिया, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर होकर जाती हैं। बिहार के लिए दो दिन पहले तक इक्का-दुक्का ट्रेन चल रही थी लेकिन सोमवार को यह भी रद्द कर दी गई। रेलवे स्टेशन पर अब टिकट निरस्त कराने वाले यात्रियों की भीड़ ज्यादा है और बस अड्डे पर रोडवेज बसों का यात्रियों द्वारा इंतजार किया जा रहा हैं। कौशांबी, मोहननगर और साहिबाबाद रोडवेज डिपो पर दिन निकलते ही हजारों की संख्या लोग पहुंच जाते हैं। जिन्हें बसों का इंतजार करना पड़ रहा हैं।

ये ट्रेनें रहीं निरस्त:
सीमांचल एक्सप्रेस,नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ सुपरफास्ट, महाबोधि एक्सप्रेस, नई दिल्ली-दरभंगा,नई दिल्ली-राजगीर एक्सप्रेस,विक्रमशिला एक्सप्रेस,नई दिल्ली-पटना जनसाधारण एक्सप्रेस,नई दिल्ली-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस,नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, सद्भावना एक्सप्रेस, नई दिल्ली-पटना एक्सप्रेस,नई दिल्ली-रक्सौल एक्सप्रेस,नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस, नई दिल्ली-लिच्छवी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल,नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस, अरुणाचल एक्सप्रेस, मालदा टाउन एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-गुवाहाटी एक्सप्रेस, पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस आदि ट्रेनें रद्द होने यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही हैं।