सीवर समस्या : नगरायुक्त सख्त, मेंटीनेंस कंपनी पर कसा शिकंजा

कंपनी अधिकारियों को तलब कर दी गई नसीहत

गाजियाबाद। शहर में सीवर समस्या का निस्तारण कराने के लिए नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने एकाएक गंभीरता दिखाई है। नगरायुक्त ने मेंटीनेंस कंपनी में काम में सुधार लाने पर जोर दिया है। जल विभाग को मेंटीनेंस कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्या को निपटाने के निर्देश दिए गए हैं। नगरायुक्त ने साफ कहा है कि सीवर समस्या के निदान में देरी की बावत संबंधी कंपनी से जबाव तलब किया जाए। नगरायुक्त के फरमान के बाद जलकल विभाग के महाप्रबंधक (जीएम) योगेश श्रीवास्तव और एग्जीक्यूटिव इंजीनियर योगेंद्र यादव ने वीए टेक वेबैग प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों को तलब कर लिया।

संबंधित अधिकारियों से सीवर समस्या के निस्तार में आ रही देरी का कारण जानने के साथ सभी जरूरी बिंदुओं पर चर्चा की गई। मेंटीनेंस कंपनी ने आश्वस्त किया कि वह कार्य में तेजी लाएगी और जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त सीवर लाइनों को ठीक कर दिया जाएगा। इसके अलावा जहां भी मेनहॉल टूटे पड़े हैं, उन सभी को बदला जाएगा। नगर निगम ने वीए टेक वेबैग प्रा.लि. को चेतावनी दी कि काम में सुधार न होने पर जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक सप्ताह काम की समीक्षा की जाएगी। कंपनी ने अवगत कराया है कि जल्द 500 मेनहॉल के ढक्कन आ जाएंगे और सभी क्षतिग्रस्त मेनहॉल के ढक्कन को बदल दिया जाएगा।

एक्जीक्यूटिव इंजीनियर योगेंद्र यादव ने बताया कि मेयर एवं नगरायुक्त के निर्देशानुसार सीवर मेंटीनेंस का काम देख रही कंपनी के अधिकारियों को बुलाया गया था। उनके साथ सभी बिंदुओं पर चर्चा हुई और उनसे कार्य में बरती जा रही लापरवाही और मेंटीनेंस कार्यों की सुरक्षा को लेकर जवाब मांगा गया। कंपनी ने भरोसा दिलाया है कि काम में तेजी लाई जाएगी और शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण होगा। सीवर से संबंधित काम-काज को लेकर नियमित समीक्षा होगी और नगरायुक्त को संपूर्ण रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

प्राइवेट कंपनी वीए टेक वेबैग प्रा.लि. चेन्नै की कंपनी है। इसी कंपनी का यूपी सरकार के बीच गाजियाबाद सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई अन्य शहरों के सीवर मेंटीनेंस को लेकर अनुबंध है। पिछले 2 साल से यह कंपनी सीवर मेंटीनेंस का काम देख रही है, मगर कंपनी के काम-काज को लेकर अक्सर शिकायतें मिलती रहती है और कंपनी का काम अभी तक संतोषजनक नहीं रहा है। इस कंपनी का गाजियाबाद के अलावा मुजफ्फरनगर, पिलखुवा, लोनी, मेरठ, सहारनपुर, बुलंदशहर, अनूपशहर नगर पालिका, बिजनौर, रामपुर नगर पालिका के साथ भी सिविल मेंटीनेंस को लेकर अनुबंध है।