नाम बदल कर शहनवाज करता था प्यार और फिर शादी का झांसा देकर रेप, धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव

-8 साल तक धर्म छिपाकर किया दुष्कर्म, मकान लेने के नाम पर हड़पे 8 लाख रुपए, गिरफ्तार

गाजियाबाद। इंदिरापुरम पुलिस ने धर्म छिपाकर युवती से दोस्ती और रेप की वारदात को अंजाम देने वाल व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी इतना शातिर है कि शादीशुदा होने के बाद भी दुसरे धर्म की लड़कियों
से पहले दोस्ती करता था। फिर प्यार के झांसे में लेकर उनसे शारीरिक संबध बनाता था। इन सब के बाद आखिर में धर्म परिवर्तन का दबाव बनाता था।
नीति खंड तृतीय इंदिरापुरम निवासी युवती की मुलाकात करीब 8 साल पूर्व सुमित उर्फ कविन्द्र उर्फ शहनवाज आलम पुत्र अबुल निवासी मोहनबाबा नगर बदरपुर दिल्ली से हुई है। मुलाकात के दौरान शहनवाज ने अपना नाम सुमित बताया। धीरे मुलाकात के दौरान दोस्ती प्यार में बदल गई और सुमित फिर युवती के साथ इंदिरापुरम में रहने लगा। इस बीच एक बच्चा भी हुआ। जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो पहले टालमटोल करने लगा। फिर जब बच्चा हुआ तो उसका नाम अरमान रख दिया। जब युवती ने मना किया कि यह नाम तो मुसलमान का है तब उसे धीरे-धीरे शक होने लगा।

इस बीच आरोपी ने बच्चे का खतना भी कराना चाहा मगर, युवती के विरोध के चलते नही करा सका। कुछ दिन बाद आरोपी बच्चे को लेकर फरार हो गया। जब युवती ने उसके जीजा पर दबाव बनाया तो वह बच्चा लेकर वापस आ गया और फिर साथ रहने लगा। तभी आरोपी ने युवती से घर लेने के नाम पर 8 लाख रुपए भी लिए। उसके बाद बिना बताये सुमित उर्फ कविन्द्र उर्फ शहनवाज आलम अपने गाव अररिया बिहार चला गया। वहां जाकर उसने युवती को गांव आने की बात कहीं। जब युवती बच्चे और अपनी बहन के साथ उसके गांव पहुंची तो उसके धर्म और सही नाम की पहचान हुई। मगर उस बीच आरोपी के जीजा ने उसके छोटे भाई अरशद से गांव से भगा दिया।

इंदिरापुरम एसएचओ देवपाल सिंह पुडींर ने बताया कि आरोपी सुमित उर्फ कविन्द्र उर्फ शहनवाज आलम को मंगलवार सुबह मंगल चौक इंदिरापुरम से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी अपने गांव से भी हिंदु धर्म की लड़की को भगा कर ले गया था। आरोपी पूर्व में शादी-शुदा है। जिसका 7 साल का बेटा भी है। वह हिंदु धर्म की लड़कियों से दोस्ती कर उनके साथ अवैध संबध बनाता है और प्यार के नाम पर रुपए ऐंठने का काम करता है। जिसके बाद दबाव बनाकर युवतियों का धर्म परिवर्तन कराता है। इस मामले में नीति खंड तृतीय इंदिरापुरम निवासी महिला ने थाने में 27 जुलाई को मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी जांच की जा रही थी। आरोपी पुलिस से बचने के लिए अपने गांव में जाकर छिप गया था। उक्त मामले में आरोपी का जीजा, अरशद एवं एक अन्य व्यक्ति फरार है।