गाजियाबाद में धमाके के बाद दुकान जमींजोद, लगी आग

कई मकानों में आई दरार, लगी आग

गाजियाबाद। भोजपुर थानाक्षेत्र के गांव नाहली में किराना की दुकान में तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गया। जिस कारण दुकान जमींजोद हो गई। इसके अलावा पास के मकान की दीवार ढह गई और दस मकानों में दरार आ गई। पुलिस शार्ट सर्किट के चलते आग लगने से फ्रीज कम्प्रेशर फटने से धमाका होने की बात कह रही है। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। फोरनसिंग टीम ने घटनास्थल से जरुरी साक्ष्य एकत्र किए है।
गांव नाहली निवासी शकील पुत्र जमीन अपनी पत्नी गुलशाना व छह बच्चों के साथ रहता है। शकील गांव नाहली में ही मेन रोड किराना की दुकान करता है। गुरुवार रात करीब साढ़े नौ बजे शकील दुकान बंद करके अपने घर पर चले गए थे। दुकान से कुछ दूरी पर ही उनका घर है। गुरुवार रात करीब साढ़े बारह बजे दुकान के अंदर विस्फोट के साथ तेज धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि दुकान जमीजोद हो गई और आग लग गई। दुकान गिरते ही आसपास रहने वाले लोग अपने अपने घर से बाहर निकल आए और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस व दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया। हादसे में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है। भोजपुर थानाप्रभारी मुनेश सिंह ने बताया कि शकील किराना की दुकान के साथ खल चुरी बेचने का काम करता है। इसके अलावा वह दुकान के पिछले हिस्से में ऑटा चक्की व स्पेलर चलाने का भी काम करता है। दुकान के अंदर फ्रिज भी रखा हुआ था। उन्होंने बताया कि आंशका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट के चलते पहले दुकान के अंदर आग लगी होगी और फिर फ्रिज का कम्पे्रशर फट गया। कम्प्रेशर फटने के कारण ही विस्फोट के साथ धमाका हो गया। उन्होने बताया कि अन्य कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।