शराब तस्करी के लिए तस्कर करने लगे टैम्पों का इस्तेमाल

-आबकारी विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान अवैध शराब समेत तीन तस्करों को दबोचा

गाजियाबाद। जिले में आबकारी विभाग की सख्ती के बाद भी तस्कर अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे है। पुलिस से बचने के तस्करों ने अब एक नया तरीका इजात किया है। दिल्ली शराब तस्करी के लिए अब टैम्पों का सहारा ले लिया है। यही नही पुलिस को शक न हो इसके लिए अपने एक साथी को ही सवारी बनाकर टैम्पों बैठा लेते है और दिल्ली से शराब लेकर गाजियाबाद में लाकर तस्करी करते है। आबकारी विभाग की टीम ने ऐसे ही तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। जो दिल्ली, हरियाणा से सस्ती शराब लाकर गाजियाबाद में महंगे दामों तस्करी करते थे। आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी. के निर्देशन में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आबकारी विभाग की टीम द्वारा शराब तस्करों के संबधित ठिकाने, हाईवे, चेक पोस्ट एवं ढाबों पर दबिश दी गई।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब की बिक्री, परिवहन पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में आबकारी निरीक्षक त्रिभुवन सिंह हयांकी एवं लिंक रोड़ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अमित पुत्र त्रिलोक चंद, रोहित पुत्र लालबाबू निवासी बॉम्बे कॉलोनी नंद ग्राम को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से मात्र 84 अदद अवैध देसी शराब मार्का असली संतरा बरामद किया गया और घटना में प्रयुक्त ऑटों को भी सीज कर दिया गया। उन्होंने बताया पकड़ा गया आरोपी ऑटो से दिल्ली शराब की तस्करी करता था। आरोपी का साथी पुलिस को चकमा देने के लिए सवारी बनकर टैम्पों के पीछे बैठ जाता था, जिससे पुलिस उन्हें आसानी से पकड़ नही पाती थी।

शुक्रवार दोपहर भी ऑटो चालक अमित अपने साथी के साथ टैम्पों लेकर आनंद विहार बोर्डर से शराब लेकर नंदग्राम में बिक्री के लिए लेकर आया था। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। उधर आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य की टीम द्वारा दबिश के दौरान प्रदीप पुत्र श्यामलाल निवासी इंदिरा पुरी लक्ष्मी गार्डन थाना लोनी बॉर्डर को 58 पौवा फ्रेश मोटा मसालेदार देसी शराब फॉर सेल इन हरियाणा के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। उन्होंने बताया अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर अकुंश लगाने के लिए लगातार विशेष अभियान के तहत कार्रवाई जारी रहेगी।