निगम में नही चलेगा फर्जीवाड़ा मौके पर जाकर एस्टीमेट की जांच कर रहें है नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़

-पैच वर्क तथा गड्ढा मुक्त कार्य तेजी लाए अधिकारी: डॉ नितिन गौड़
-शहर के निर्माण कार्यों का नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

गाजियाबाद। गड्ढा मुक्त अभियान को लेकर नगर निगम सरगर्मी से जुट गया है। शहर की चौतरफा जख्मी सड़कों को नगर निगम ने तारकोल का मरहम लगाकर उन्हें दुरुस्त करना शुरु कर दिया है। शुक्रवार को नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने निर्माण विभाग मुख्य अभियंता एनके चौधरी के साथ शहर के निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर पैच वर्क की स्थिति का जायजा लिया। जिसमें मोहन नगर जोन के कई वार्डों का मौके पर जाकर जायजा लिया। मोहन नगर जोन स्थित वार्ड-73, 80 के क्षेत्रों में पैच वर्क की स्थिति का जायजा निगम अधिकारियों से लिया। राजेंद्र नगर शालीमार गार्डन वजीराबाद रोड-80 फुटा रोड़, डेढ़ सौ फुटा रोड़ के क्षेत्रों को मौके पर देखा गया।

नगर आयुक्त द्वारा पत्रावली को समक्ष रखते हुए कार्य की जांच की। कम समय लगाते हुए कार्यों को कराने के लिए निर्देशित किया। नगर आयुक्त ने कहा सड़क निर्माण के साथ-साथ उसके रखरखाव का भी पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए। समय-समय पर सड़कों की मरम्मत किया जाना भी जरूरी होता है। बरसात का मौसम अंतिम चरण में है। ऐसे में सड़कों की मरम्मत और गड्ढामुक्ति का कार्य किया जा सकता है। सड़क निर्माण के दौरान अधिकारी भी गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखें। शहर की सभी निगम अंर्तगत क्षगितग्रस्त सड़कों का पैच वर्क और गड्ढा मुक्त कार्य में तेजी लाए। निर्माण कार्य में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दास्त नही की जाएगी। जिस सड़क को संबधित ठेकेदार बनाया गया है, उसी ठेकेदार ही उस क्षतिग्रस्त सड़क को दुरुस्त कराया जाएगा। एस्टीमेट के आधार पर कार्य किया जाएगा। बिना किसी कार्य के कोई भुगतान नही होने दिया जाएगा।

एक ही सड़क निर्माण कार्य के टेंडर बार-बार अब नही लगाए जाएंगे। ऐसे कई मामले सामने आए है कि सड़क निर्माण होने के चार-पांच माह बाद उसी सड़क निर्माण का फिर से टेंडर जारी कर दिया जाता है। जिसमें निगम की धनहानि है। निर्माण कार्य से पूर्व संबधित ठेकेदार भी इतना समझ लें, अगर निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही मिली तो कार्रवाई भी तय है। शहर के पार्षदों, क्षेत्रीय निवासियों द्वारा अवगत कराए गए पैच वर्क कार्य पर तत्काल कार्यवाही करने के लिए नगर आयुक्त ने संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए है। चिन्हित स्थानों पर, मुख्य मार्गों के साथ-साथ आंतरिक की गलियों में भी कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए भी निर्माण विभाग अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस मौके पर एग्जुक्यूटिव इंजीनियर देशराज, असिस्टेंट इंजीनियर एसके रॉयल, जूनियर इंजीनियर संजय गंगवार आदि अधिकारी उपस्थित रहें।