हरियाणा से शराब लाकर लोनी में कर रहें थे तस्करी, दो गिरफ्तार

होली से पूर्व आबकारी विभाग सतर्क

गाजियाबाद। जनपद में विधान सभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद कुछ दिन बाद होली है। होली को लेकर अभी से ही आबकारी विभाग पूरी तरह से सर्तक हो गया है। इसके लिए छापेमारी का दौर भी तेज कर दिया गया है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में विभाग की टीम ने अपने-अपने क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी है।
17 और 18 मार्च को होली है। जिसका असर बाजार में भी दिखने लगा है। दूसरी ओर होली पर शराब की बिक्री भी काफी बढ़ जाती है। खपत ज्यादा होने के कारण अवैध शराब का कारोबार भी बढ़ जाता है, जो काफी घातक होता है। जिसे रोकने के लिए आबकारी विभाग पूरी तरह से सजग है।
उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में डीएम एवं एसएसपी के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब की बिक्री/परिवहन पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए जनपद में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आबकारी निरीक्षक सेक्टर-5 त्रिवेणी प्रसाद मौर्य व टीला मोड पुलिस की संयुक्त टीम ने फरुखनगर, निस्तौली, टीला सहबाजपुर आदि स्थानों में दबिश दी गई। दबिश के दौरान शराब तस्कर सुनील पुत्र चाहत राम निवासी ग्राम टीला गांव को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 50 पौवा मोटा व 39 पौवा रेस 7 ब्रांड अवैध शराब फॉर सेल हरियाणा बरामद किया गया।

वहीं तस्कर धर्मेन्द्र पुत्र राम फल निवासी राधा विहार बेहटा हाजीपुर को 35 पौवा शिल्पा ब्रांड देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये तस्करी बाहरी राज्यों की शराब की क्षेत्र में तस्करी कर रहे थे। बाहरी राज्यों से सस्ते दामों में शराब की खरीदकर जनपद में मंहगे दामों में बेचकर मोटा मुनाफा कमाने की फिराक में थे। जिन्हें बिक्री करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के लिए थाना टीला मोड एवं लोनी बोर्डर थाने में धारा 60, 63 आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कराते हुए जेल भेजा गया।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि होली पर्व को लेकर अभी से विभाग की टीम राजमार्ग, जनपद की सीमा, ढाबा, गांव के साथ-साथ संदिग्ध व्यक्तियों की जांच कर रही है। छापेमारी का शुरू से किया जा रहा है। छापेमारी की कार्रवाई में तेजी लाने के लिए सभी निरीक्षकों को निर्देश दिए गये है। तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।