विशेष प्रवर्तन अभियान: अभियान के पहले दिन हरियाणा शराब तस्कर गिरफ्तार

जिले में आबकारी निरीक्षकों ने सरगर्मी से की अवैध शराब के ठिकानों पर छापेमारी

गाजियाबाद। अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए जिले में सोमवार से विशेष प्रवर्तन अभियान शुरु हो गया है। जिसके तहत आबकारी विभाग की टीम ने सरगर्मी से जिले में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए चेकिंग एवं दबिश दी। इस दौरान शराब तस्करों कें संबंधित ठिकानों पर दबिश दी गई। साथ ही विशेष तौर पर राष्ट्रीय व राज्य राजमार्गों पर स्थित संदिग्ध ढाबों की जांच की गई। इसमें भी उस स्थान पर विशेष अभियान चलाया गया, जहां पर अल्कोहल वाले टैंकर रूकते हैं। अभियान के दौरान टीम ने हरियाणा शराब समेत तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर हरियाणा से सस्ती शराब लाकर क्षेत्र में महंगे दामों में तस्करी करता था। उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त द्वारा दिए गए आदेश के क्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस आयुक्त के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत जिले में चेकिंग एवं दबिश की कार्रवाई की गई।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षकों द्वारा जिले में अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष प्रवर्तन अभियान के दौरान अवैध शराब के निमार्ण, परिवहन एवं बिक्री पर रोक लगाने के लिए छापेमारी की कार्रवाई की गई। आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय एवं विजय नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा शिवपुरी, कोटगांव, चांदमारी झोपड़ पट्टी, प्रताप विहार, जल निगम आदि स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान मिलिट्री ग्राउंड के पीछे गली नंबर-2 में अवैध रुप से शराब की तस्करी कर रहे तस्कर प्रेमराज पुत्र भीमसेन निवासी गली नंबर 2, मकान नंबर 313 विजय नगर को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 50 पौवे चार्ली अवैध देसी शराब हरियाणा मार्का बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ विजय नगर थाने में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के मद्देनजर आबकारी विभाग पांच जून (सोमवार) से 20 जून तक विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है।

इस दौरान आबकारी निरीक्षकों को वैवाहिक समारोह के दृष्टिगत मैरिज हाल, बैंक्वेट हाल, रिसार्टस एवं अन्य उत्सव स्थलों पर भी सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिए गए हैं। आबकारी दुकानों पर गोपनीय रूप से टेस्ट परचेजिंग कराते हुए निर्धारित प्रिंट रेट पर ही मंदिरा की बिक्री सुनिश्चित की जाएगी। अवैध शराब के निर्माण, बिक्री व तस्करी पर रोक लगाने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9454466019 के साथ पांच अंकों का एक टोल फ्री नंबर 14405 भी जारी किया गया है। शिकायतकर्ताओं को उसे याद रखने शिकायत दर्ज कराने में आसानी होगी।