ओडिशा रेल दुर्घटना के मृतकों को वैश्य अग्रवाल परिवार ने दी श्रद्धांजलि

गाजियाबाद। ओडिशा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना में जान गंवाने वाले यात्रियों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए सोमवार को शुक्र चौक वैश्य अग्रवाल परिवार कार्यालय में मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें उपस्थित सभी सदस्यों ने संवेदना प्रकट की। मीटिंग में उपस्थित सभी सदस्य व्यथित हैं। रेल दुर्घटना में जान गंवाने वाले यात्रियों की प्रति केंडल लाईट जलाकर संवेदना प्रकट की गई। आत्मा की शांति के लिए सभी ने दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की।

अध्यक्ष अनिल जैन ने कहा ट्रेन हादसे में करीब 288 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना को लेकर पूरे देश में शोक की लहर है। इस हृदयविदारक घटना में मृतक यात्रियों के परिवारों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हैं। संयोजक प्रदीप गुप्ता ने कहा कि इस तरह की ट्रेन हादसा होना एक बड़े दुख की बात है। साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देना तथा उनके परिजनों की मदद करना हम सब का कर्तव्य है। इस दौरान महामंत्री प्रदीप आर्य, नवनीत मित्तल, अशोक बंसल, अशोक गुप्ता, सुशील अग्रवाल, हेमन्त, संजय अग्रवाल, वीके अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, अर्पित, कमलेश गर्ग, अनुपमा, सुमन, प्रोमिला, सीमा, कमलेश, अनीता, आंचल, पलक इत्यादि सदस्य गये थे।