महिंद्रा पिकअप से चार लाख की स्प्रिट/पावर अल्कोहल बरामद

-विधानसभा चुनाव को लेकर आबकारी विभाग ने दिखाई सख्ती
-अवैध शराब एवं अल्कोहल समेत तीन गिरफ्तार

गाजियाबाद। विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने को लेकर आबकारी विभाग सख्त रुख अपनाए हुए हैं। अक्सर चुनाव में खुलेआम कच्ची शराब पिलाई जाती है। साथ ही कई बार चुनाव के दौरान जहरीली शराब से कई लोगों की मौत की घटनाएं भी सामने आती है। जिसे रोकने के लिए आबकारी विभाग शराब माफिया से सख्ती से निपटने के लिए सख्त रूख अपना रहा है। जनपद में अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए दिल्ली, गाजियाबाद बार्डर स्थापित टी.पी. नगर और भोपुरा चैकपोस्ट पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी है। इसके साथ ही दिल्ली के सीमापुरी, सरिता विहार, क्रॉस रिवर, आनंद विहार, मयूर विहार, जवाहर नगर, करावल नगर, खजूरी रोड व गगन चौक आदि से अवैध शराब की जनपद में तस्करी की संभावना ज्यादा रहती है। जिन पर अकुंश लगाने के लिए सचल दल की टीमे लगी हुई है। इसी क्रम में आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए करीब 4 लाख रूपए की अवैध स्प्रिट/पावर अल्कोहल बरामद करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त, यूपी के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार के निर्देशन में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को शान्ति पूर्वक संपन्न कराने के लिए दिल्ली राज्य से अवैध मदिरा की तस्करी/परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए स्थापित आबकारी चेक पोस्ट ट्रांसपोर्ट नगर पर निगरानी की जा रही है।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि चेक पोस्ट ट्रांसपोर्ट नगर पर देर रात चेकिंग के दौरान शंकर पाल आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन मेरठ, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य आबकारी निरीक्षक सेक्टर-5 गाजियाबाद एवं थाना साहिबाबाद के उप निरीक्षक रमा कांत गिरी की संयुक्त टीम ने महिंद्रा पिकअप गाड़ी में लेकर जा रहे संजय प्रजापति पुत्र केसर प्रजापति से अवैध 8 ड्रमों में करीब 1600 लीटर स्प्रिट/पावर अल्कोहल बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह स्प्रिट/पावर अल्कोहल को लोहा मंडी में लेकर जा रहा था। जिसकी कीमत करीब 4 लाख रूपए है। बरामद स्प्रिट/पावर अल्कोहल के जब कागजात मांगे गये तो वह कागज दिखाने में असमर्थ रहा। जिस पर आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60,63,72 में थाना साहिबाबाद में मुकद्मा दर्ज किया गया। वहीं भोपुरा चेकपोस्ट पर आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन-1 संजीव तिवारी एवं आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन-3 राजकमल सिंह ने चेकिंग के दौरान मारुति सुजुकी वैगनआर से 8 बोटल अवैध शराब बरामद किया गया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अंतर्गत शान्ति पूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए आबकारी विभाग की टीम लगातार संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही है। इसके अलावा एक्सप्रेसवे, ढाबा एवं चेक पोस्ट पर भी टीम द्वारा चेकिंग की जा रही है। जनपद में अवैध रूप से शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। अवैध शराब के कारोबार को लेकर कार्रवाई निरंतर स्तर पर जारी रहेगी।