एसएसपी ने किया लोनी बॉर्डर थाने का वार्षिक निरीक्षण

-उप निरीक्षक और कंप्यूटर ऑपरेटर को सम्मानित करने के आदेश

गाजियाबाद। जनपद में पुलिस व्यवस्था को और अधिक सुदृढ बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने एसपी देहात डॉ. ईरज राजा, सीओ लोनी अतुल कुमार सोनकर की मौजूदगी में थानों के वार्षिक निरीक्षण के क्रम में शुक्रवार को थाना लोनी बॉर्डर का निरीक्षण किया। इस दौरान एसएसपी ने राजकीय संपत्ति, मालखाना, अभिलेखों की गुणवत्ता, परिसर, कर्मचारियों की बैरक की साफ सफाई आदि का निरीक्षण किया। जनपद में किसी भी थाने के वार्षिक निरीक्षण के लिए क्षेत्राधिकारी लाइन्स के नेतृत्व में एक संयुक्त वार्षिक निरीक्षण टीम का गठन किया गया है। जिसमें कुल 6 टीमें बनाई गई हैं। उक्त टीम के द्वारा थाना प्रभारी लोनी बॉर्डर द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले स्टेटमेंट आदि के सत्यापन, चैकिंग के आधार पर कार्यवाही की गई। उक्त संयुक्त टीम में सम्मिलित अधिकारी और कर्मचारियों का सत्यापन कार्य अलग-अलग निर्धारित किया गया है। टीम द्वारा निर्धारित किए गए दायित्वों के आधार पर सत्यापन व चैकिंग आदि की कार्यवाही पूर्ण कर सत्यापन तथा चैकिंग रिपोर्ट एसएसपी के समक्ष थाने पर ही प्रस्तुत की गई। निरीक्षण टीम द्वारा थाने पर भूमि भवन, मरम्मत कार्य, राजकीय संपत्ति, शस्त्र-कारतूस की स्थिति, अभिलेखों का अवलोकन व रखरखाव, सीसीटीएनएस, नक्शे, चार्ट, तख्तियां, डाकबही, गैंगचार्ट, बीट बुक, हिस्ट्रीशीटर की निगरानी, कंप्यूटरीकृत अभिलेखों के संबंध में डाटा की स्थिति, थाने पर मौजूद असलाह आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर और बैरक की साफ सफाई को विशेष महत्व दिया गया। पुलिस कप्तान ने थाना प्रभारी लोनी बॉर्डर को थाना परिसर की भूमि संबंधी अभिलेखों के रखरखाव, राजकीय संपत्ति रजिस्टर, ई-एफआईआर की संख्या बढ़ाने, चोरी गए वाहनों की ज्यादा से ज्यादा बरामदगी करने, थाने पर माल- मशरूका के निस्तारण, हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी करने, एससी एसटी से संबंधित मुकदमों में मुआवजा की कार्यवाही करने के कड़ी दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही आगामी पंचायत चुनावों के मद्देनजर गैंगस्टर, टॉप 10 हिस्ट्रीशीटर, सक्रिय अपराधियों की निगरानी करते हुए इनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने को कहा। निरीक्षण के दौरान थाने पर मौजूद दरोगाओं से धाराओं व शस्त्र की जानकारी के बारे में सवाल जवाब पूछे गए। धाराओं के बारे में सही जानकारी होने पर उप निरीक्षक धर्मेंद्र गौतम, वही सीसीटीएनएस पर ऑनलाइन वेरिफिकेशन, ऑनलाइन केस डायरी किता होने पर एवम अपने काम के बारे में पूर्ण जानकारी होने पर कंप्यूटर ऑपरेटर सौरभ कुमार को पुरुस्कृत करने के निर्देश दिए। इसके साथी थाना प्रभारी व स्टाफ को एफआईआर में 24 घण्टे में घटना स्थल का निरीक्षण करने तथा एनसीआर का 24 घण्टे में निस्तारित करने के आदेश दिए। विवेचनाओं के निस्तारण और विवेचनाओं के निस्तारण के संबंधी कार्यवाही ऑनलाइन करने के लिए तथा जनसुनवाई और पीङितों की समस्याओं के निस्तारण, थाने के आसपास साफ-सफाई बनाए रखने तथा थाना क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारू रुप से चलाये जाने के कड़े दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान लोनी बोर्डर एसएचओ विश्वजीत आदि मौजूूद रहे।