खाद्यान्न में घोटालेबाजी पर विक्रेता के खिलाफ की जाए सख्त कार्रवाई: डीएम

-जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक संपन्न

गाजियाबाद। जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें जिला पूर्ति अधिकारी डॉ सीमा द्वारा बैठक का संचालन किया गया। बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत प्रचलित राशन कार्ड एवं उन पर वितरित की जा रही आवश्यक वस्तुओं का विवरण प्रस्तुत करते हुए जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि जनपद में वर्तमान में 556 दुकाने प्रचलित है, जिन पर 8500 अंत्योदय कार्ड एवं 444707 पात्र गृहस्थी कार्ड जिसमें प्रचलित लाभार्थीयो की संख्या लगभग 1962948 है।

जनपद में प्रत्येक माह 2 योजनाओं के अंतर्गत दो बार खाद्यान्न का वितरण करवाया जा रहा है। जिसमें एनएफएसए योजना के अंतर्गत लगभग 38000 कुंटल गेहूं एवं 57000 कुंतल चावल तथा पीएमजीकेएवाई योजना के अंतर्गत लगभग 90000 कुंतल चावल का वितरण प्रतिमाह कराया जा रहा है। एनएफएसए योजना के अंतर्गत पात्र गृहस्थी कार्ड पर प्रति यूनिट 2 किलोग्राम एवं 3 किलोग्राम चावल तथा अंत्योदय कार्ड पर प्रति कार्ड 14 किलोग्राम गेहूं एवं 21 किग्रा चावल वितरित किया जा रहा है। एनएफएसए योजना के अंतर्गत 2 प्रति किलोग्राम गेहूँ एवं 3 प्रति किलोग्राम चावल दिया जाता है। पीएमजीकेएवाई योजना के अंतर्गत पात्र ग्रहस्थी एवं अंत्योदय कार्ड पर 5 किग्रा प्रति यूनिट चावल वितरित कराया जा रहा है। जनपद में राशन कार्ड में आधार सीडिंग का प्रतिशत 99.01 प्रतिशत है तथा ई पोस मशीन से 99.98 प्रतिशत वितरण आधार प्रमाणीकरण से किया जा रहा है।

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा समस्त पूर्ति निरीक्षक, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर नोडल अधिकारी की उपस्थिति में खाद्यान्न का शत प्रतिशत वितरण कार्ड धारकों में कराना सुनिश्चित किया जाए एवं विक्रेता द्वारा यदि खाद्यान्न में घोटालेबाजी की जाती है तो विक्रेता के विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, समिति के सदस्य चमन चौहान, समिति के सदस्य धीरज शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष मोदीनगर एवं जिला पूर्ति कार्यालय से क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक उपस्थित रहे।