स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 : गाजियाबाद शहर को जल्द मिलेगी बड़ी उपलब्धि

-सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज एवं गार्बेज फ्री सिटी के लिए चयन
गाजियाबाद। शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज एवं गार्बेज फ्री सिटी के लिए गाजियाबाद शहर का चयन हो गया है। इस श्रेणी में उत्तर प्रदेश के 13 शहरों का चयन किया गया है, जिनमें गाजियाबाद भी शामिल हैं। नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में 20 नवम्बर को आयोजित कार्यक्रम में महामहिम राष्टÑपति द्वारा सर्वेक्षण के परिणाम घोषित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में गाजियाबाद से मेयर आशा शर्मा और नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर भी शामिल होंगे। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत 20 नवंबर को विज्ञान भवन नई दिल्ली में यह कार्यक्रम होने जा रहा है। कार्यक्रम में स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 के तहत सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज, गार्बेज फ्री सिटी के अंतिम परिणाम की घोषणा की जाएगी।Ghaziabad-Nagar-Nigam
नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि यूपी के 13 शहरों के साथ गाजियाबाद शहर को भी इसमें शामिल किया गया है। मेयर आशा शर्मा एवं नगरायुक्त तंवर इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। नगरायुक्त तंवर ने कहा है कि यह शहरवासियों के लिए खुशी का पल है। शहर को स्वच्छ बनाने में नगर निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों के अलावा पार्षदों और आम जनता ने भी पूरा सहयोग दिया है। नगरायुक्त ने बताया कि वाराणसी, हापुड़, नोएडा, लखनऊ, पटियाली, गजरौला, हसनपुर,आवागढ़, कन्नौज, मेरठ, मेरठ कैंट, वाराणसी कैंट और गाजियाबाद शहर को चुना गया है। गार्बेज फ्री शहर और सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज शहरवासियों की बड़ी जीत है। वहीं, उधर, मेयर आशा शर्मा ने शहर को स्वच्छ बनाने में एकजुट होकर कार्य करने के लिए नागरिकों से अपील की है। मेयर ने बताया कि दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में केंद्र सरकार की ओर से शहर का नाम शामिल होने पर पत्र भेजा गया है। इसमें मेयर एवं नगरायुक्त के अलावा 2 सीनियर अधिकारी भी शामिल होंगे।