नेपाल से अफीम लेकर गाजियाबाद में सप्लाई के लिए आया था दर्जी

20 लाख की अफीम समेत अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

गाजियाबाद। नेपाल बॉर्डर से अफीम लाकर दिल्ली, एनसीआर व आसपास के जिलों में तस्करी करने वाले गिरोह के अंतरराज्यीय शातिर तस्कर को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से क्राइम ब्रांच की टीम ने 20 लाख रुपए कीमत का 1 किलो अफीम व 3 हजार रुपए नेपाली नोट बरामद किया है। पकड़ा गया आरोपी नेपाल बॉर्डर से अफीम लाकर दिल्ली, गाजियाबाद, हरियाणा, सहारनपुर में सप्लाई करता था। एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद ने बताया कि शनिवार को मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी की टीम ने नंदग्राम कट के पास से नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही 1 किलोग्राम अफीम व 3 हजार रुपए विदेशी मुद्रा सहित अंतरराज्यीय तस्कर आशिक उर्फ रामरहीम पुत्र शेख मुताब निवासी कस्बा सुगौली जिला ईस्ट चम्पारण बिहार को गिरफ्तार किया है।

बरामद अफीम की कीमत 20 लाख रुपए है। आरोपी नेपाल बॉर्डर के पास रहता था। जो कि दर्जी का काम करता था। बिहार मोतिहारी से आकर गाजियाबाद के लोनी में दर्जी की दुकान पर काम करने लगा था, पर इसमें ज्यादा आमदनी नहीं हो रही थी। जिसके बाद आरोपी ने नशीले पदार्थ की तस्करी का कारोबार शुरु कर दिया। नेपाल से दिल्ली, गाजियाबाद, हरियाणा, सहारनपुर में चरस, अफीम, गांजा की तस्करी करने लगा। आरोपी ऑन डिमांड नशीले पदार्थ की सप्लाई करता था। माल सप्लाई करने से पहले ही लोगों से अपने खाते में रुपए डलवा लेते था। रुपए आने के बाद ही नेपाल से माल लेकर आता था और उसे सप्लाई करता था। जिसे माल सप्लाई करना होता था उससे किस शहर में किस जगह और समय तय करने के बाद अपना फोन को बंद कर वहां पहुंच कर माल को सप्लाई करता था। आरोपी पिछले काफी समय से नशीले पदार्थ की तस्करी का कारोबार कर रहा है।

क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी ने बताया कि आरोपी ऑर्डर लेने के बाद जैसे ही खाते में रुपए आते उसके बाद नेपाल चला जाता था। वहां से माल लेने के बाद डीलर से जगह, समय पूछकर अपना फोन बंद कर देता था और फिर वहां से बसों व ट्रेन के जनरल डिब्बों में सफर करता था। क्योंकि ट्रेन में जनरल डिब्बों में अधिक भीड़ भी होती थी। शनिवार सुबह गाजियाबाद में 1 किलो अफीम सप्लाई का ऑर्डर मिला था, जिसे देने के लिए वह यहां पर आया था। उन्होंने बताया तस्कर से पूछताछ में मादक पदार्थों के बिक्री व तस्करी करने वाले अपराधियों के संबंध में कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। जिसके आधार पर टीमें बनाकर माल बरामदगी व गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश दे रही है। जल्द ही इस गिरोह का भंडाफोड़ किया जाएगा।