गोवंश का रखे ध्यान, ठंड और भूख से किसी गोवंश की न हो मौत: अदिति सिंह

-गोवंश संरक्षण को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न

गाजियाबाद। जनपद में अवशेष निराश्रित गोवंश को शत प्रतिशत संरक्षित किए जाने के लिए किए जा रहे कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण के संबंध में शासन से नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं, जो सोमवार सेे 18 जनवरी तक आवंटित जनपद में प्रवास करते हुए जनपद स्तरीय समीक्षा एवं क्षेत्र भ्रमण करेंगे।
सोमवार को शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी एवं अपर आयुक्त वाणिज्य कर गौतमबुद्ध नगर अदिति सिंह की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार में गोवंश संरक्षण को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक में गौ आश्रय स्थल के संबंध में प्रस्तुतिकरण का अवलोकन कर उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप संबंधित अधिकारीगण गोवंश संरक्षण को लेकर सजग रहें। राज्य सरकार पशु संवर्धन, संरक्षण के लिए सेवाभाव के साथ सतत प्रयासरत है।

गोवंश सहित सभी पशुपालकों के प्रोत्साहन के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। पात्र लोगों को इसका लाभ मिलना सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी अनिर्णय की स्थिति से बचें और रुचि व प्राथमिकता के आधार पर गौ सेवा के लिए कार्य करें। हर स्तर पर जवाबदेही तय होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पूरे साल का प्रबंधन कैसे हो इसका ख्याल रखकर अपनी कार्य योजना बनाई जाए जिसमें पूरे साल के प्रबंधन के लिए हरा चारा, भूसा और चोकर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सहभागिता योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि इसके तहत निराश्रित गोवंश को पालने वाले किसानों को प्रति गोवंश 900 मासिक भुगतान भू सत्यापन के बाद उनका भुगतान किया जाए तथा योजना को तेजी के साथ आगे बढ़ाते हुए उसका ्िरयान्वयन जनपद में सुनिश्चित किया जाए।

अदिति सिंह ने कहा जहां भी गौ आश्रय स्थल चल रहे हैं उनका पैसा समय से रिलीज करें। साथ ही निराश्रित गोवंश को पालने वाले पशुपालकों का भी पैसा रिलीज करें। उन्होंने कहा कि गोवंश को सफाई और चारागाह की जगह चाहिए होती है अगर उन्हें यह नहीं मिलेगा तो वह बीमार पड़ जाएंगी, जो भी गोशालाएं हैं उनमें इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। ठंड और भूख से किसी गोवंश की मौत नहीं होनी चाहिए इसका विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक में डीएम राकेश कुमार सिंह, सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक, एडीएम प्रशासन ऋतु सुहास, एसडीएम मोदीनगर शुभांगी शुक्ला, अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ महेश कुमार, डीपीआरओ प्रदीप द्विवेदी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त पशु चिकित्साधिकारी, समस्त उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे।

बैठक के उपरांत नोडल अधिकारी/अपर आयुक्त वाणिज्य कर अदिति सिंह द्वारा नगर निगम गाजियाबाद द्वारा संचालित नंदी पार्क गौशाला में पहुंच कर गौशाला में गोवंशों के चारे की व्यवस्था, बीमार पशुओं के उपचार आदि की व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। निरीक्षण में पाया कि गौशाला में 1644 गोवंश संरक्षित है जिसमें 623 गौ माताएं और 1021 नंदी संरक्षित हैं। उन्होंने निर्देशित किया कि गौशाला में व्यवस्थाएं सुदृढ़ रखी जाए, ताकि गौशाला में रह रहे पशुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।