शहर के अवैध निर्माण व अवैध प्लाटिंग पर तत्काल करें कार्रवाई: बृजेश कुमार सिंह

-जीडीए सचिव ने प्रवर्तन जोन-3 का निरीक्षण कर दिए कार्रवाई के निर्देश

गाजियाबाद। शहर में अवैध निर्माण को लेकर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने कार्रवाई तेज कर दी है। अवैध निर्माणों पर कार्रवाई कराने के लिए जीडीए सचिव बृजेश कुमार सिंह खुद जोन में जाकर वहां पर अवैध निर्माण एवं अनाधिकृत काटी जा रही कॉलोनियों का निरीक्षण कर प्रवर्तन जोन के संबंधित अभियंताओं को कार्रवाई के निर्देश दे रहे हैं।
इसी क्रम में जीडीए सचिव बृजेश कुमार ने जीडीए प्रवर्तन जोन-3 क्षेत्र में किए निरीक्षण के दौरान अवैध निर्माण होता मिलने पर जमकर इंजीनियरों को फटकार लगाई। जोन क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध निर्माण और अनाधिकृत कॉलोनी में काटे जा रहे प्लॉट को देखकर प्रवर्तन जोन-3 के अधिशासी अभियंता राकेश कुमार सिंह को तत्काल अवैध निर्माण ध्वस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ कहा कि अवैध निर्माण एवं अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई करने में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इन कॉलोनियों के गेट को उखाडऩे के साथ सड़क, बिजली पोल आदि को ध्वस्त करते हुए उखाड़ा जाए।

जीडीए प्रवर्तन जोन-3 क्षेत्र में अवैध निर्माण एवं अवैध प्लाटिंग पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करते हुए इसकी जल्द रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। जीडीए सचिव ने स्पष्ट किया कि 15 दिन बाद फिर से जोन क्षेत्र में निरीक्षण किया जाएगा।अगर अवैध निर्माण एवं अवैध प्लाटिंग के खिलाफ संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई तो क्षेत्र के संबंधित इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जीडीए सचिव को निरीक्षण के दौरान अवैध निर्माण और अवैध प्लाटिंग होती मिली।

इसे देखकर उन्होंने अधिशासी अभियंता राकेश कुमार सिंह से नाराजगी जाहिर करते हुए प्रवर्तन जोन के अभियंताओं को जमकर फटकार लगाई। उन्होंंने निर्देश दिए कि जहां-जहां अवैध निर्माण चल रहे हैं व अवैध कालोनी काटी जा रही है। उन्हें सूचीबद्ध कर ध्वस्त करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि ध्वस्त करने की कार्रवाई की जल्द रिपोर्ट दी जाए। फिर से 15 दिन बाद जोन क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया जाएगा।