जीडीए वीसी ने अधिकारियों एवं अभियंताओं के बदले कार्यक्षेत्र

गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) में कामकाज को दुरूस्त करने एवं अवैध निर्माण पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाने को लेकर जीडीए अधिकारियों व अभियंताओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने अधिकारियों एवं अभियंताओं के दूसरे क्षेत्र में तबादले किए है। जीडीए सचिव बृजेेश कुमार ने बताया कि जीडीए उपाध्यक्ष के निर्देश पर जीडीए प्रवर्तन जोन-6 प्रभारी अपर सचिव सीपी त्रिपाठी को बनाया गया है। जबकि जीडीए प्रवर्तन जोन-1 का प्रभारी अधिशासी अभियंता लवकेश कुमार को बनाया गया। इसके अलावा जीडीए प्रवर्तन जोन-5 का प्रभारी एवं ओएसडी सुशील कुमार चौबे को बनाया गया।

यहां पर प्रवर्तन जोन-5 के प्रभारी रहे तहसीलदार दुर्गेश सिंह की जगह इन्हें प्रभारी बनाया गया। प्रवर्तन जोन-4 का प्रभारी अधिशासी अभियंता राकेश कुमार सिंह को बनाया गया है। लवकेश कुमार व आरके सिंह हाल ही में प्रोन्नत होकर अधिशासी अभियंता बने हैं।इनके अलावा सहायक अभियंता अनुज कुमार को अभियंत्रण जोन-2 के कार्य से मुक्त करते हुए प्रवर्तन जोन-7 में सहायक अभियंता, सहायक अभियंता कदीर अहमद अंसारी को अभियंत्रण जोन-3के कार्य से मुक्त से प्रवर्तन जोन-3,सहायक अभियंता पीयूष सिंह को अभियंत्रण जोन-7 के कार्यों के साथ अभियंत्रण जोन-6 एवं सहायक अभियंता अमरदीप कुमार को अभियंत्रण जोन-1 की जिम्मेदारी दी गई हैं।

अवर अभियंता योगेंद्र कुमार वर्मा को अभियंत्रण जोन-4 के कार्यों से मुक्त करते हुए प्रवर्तन जोन-2 में तैनात किया गया है। वहीं,अवर अभियंता अशोक अरोड़ा अपने पूर्व के आवंटित कार्यों के साथ अनुरक्षण उपाध्यक्ष व सचिव कार्यालय और आवास के अनुरक्षण के कार्य देखेंगे। अवर अभियंता गोपाल कृष्ण शर्मा को पूर्व के आवंटित कार्यों के साथ वाहन पूल के कार्य की जिम्मेदारी दी गई है।

ओएसडी गुंजा सिंह के अस्वस्थ होने पर ओएसडी सुशील को मिली जिम्मेदारी:
जीडीए ओएसडी गुंजा सिंह अस्वस्थ होने के कारण अवकाश पर हैं। उनके अवकाश से वापस आने तक संपत्ति व प्रशासन से संबंधित कार्य की जिम्मेदारी ओएसडी सुशील चौबे को दी गई है। वहीं,सहायक अभियंता सुरजीत को पूर्व आवंटित कार्यों के साथ संपत्ति अनुभाग जोन-5 व 8 के सहायक प्रभारी, सहायक अभियंता विनय कुमार वर्मा को पूर्व आवंटित कार्यों के साथ संपत्ति अनुभाग जोन-1 से 4 तक का कार्य सहायक प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी दी गई हैं।