मकान मालिक की लापरवाही ने ले ली श्रमिकों की जान, सेप्टिक टैंक की सफाई कर रहे थे श्रमिक

गाजियाबाद। खोड़ा थाना क्षेत्र में खोड़ा की इंदिरा गार्डन इलाके स्थित न्यू जनंता पार्क कॉलोनी वार्ड-11 में रविवार को सेप्टिक टैंक की सफाई करने टैंक में उतरे दो श्रमिकों की जहरीली गैस बनी होने से दम घुटने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ही श्रमिक सेप्टिक टैंक की सफाई करने का काम करते थे। सफाई के दौरान दोनों मजदूर बेहोश हो गए। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। जैसे ही इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को मिली तो तमाम प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने दोनों सफाई कर्मियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मकान मालिक के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। न्यू जनता कॉलोनी में राजबली पटेल रहते हैं। उन्होंने सेप्टिक टैंक की सफाई करने के लिए सफाई कर्मी सुनील सिंह (30) और सुनील कुमार (40) को बुलाया। दोनों कामगारों ने पहले पाइप से सफाई की। उसके बाद एक कामगार टैंक की सफाई करने के लिए नीचे उतर गया। वह अंदर ही बेहोश हो गया। इसके बाद उसे बचाने के लिए दूसरा कामगार सेप्टिक टैंक में उतर गया। उसके बाद दोनों बाहर नहीं आए। दोनों की टैंक में दम घुटने से मौत हो गई। इसके बाद पड़ोस के पवन शर्मा और हरेंद्र ने श्रमिकों को बचाने की कोशिश की।

इस दौरान वह भी बेहोश होने लगे। जिसके बाद वह तुरंत वहां से हट गए। घटना की जानकारी नगर पालिका परिषद खोड़ा और पुलिस को दी गई। पुलिस और नगर पालिका की टीम ने टैंक को तोड़कर दोनों के शव बाहर निकाले। इसके बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। जहरीली गैस की वजह से ही दोनों दम तोड़ चुके थे। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि सेप्टिक टैंक से पहली बार टैंक का मलबा निकाल लिया गया था। लेकिन दूसरी बार जब सफाई कर्मी टैंक में घुसे तो अचानक ही उसमें जहरीली गैस बन गई और दोनों सफाई कर्मी बेहोश हो गए। जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उनकी मौत हो गई।

खोड़ा थाना प्रभारी अल्ताफ अंसारी ने बताया इंदिरा गार्डन के न्यू जनता पार्क वार्ड नंबर-11 में मकान का सेप्टिक टैंक साफ किया जा रहा था। इसी दौरान सेप्टिक टैंक में जहरीली गैस बनी इस दौरान सुनील (30)और सुनील कुमार (40) दो सफाई कर्मी बेहोश हो गए। जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पीडि़त परिवार के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मकान मालिक राजबली पटेल के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।