पौधा लगाने से ज्यादा जरूरी है उसकी देखभाल करना: वेदपाल सिंह चपराना

– पर्यावरण प्रेमी अधिकारी है वेदपाल सिंह चपराना

गौतमबुद्धनगर/गाजियाबाद। विश्व पौधारोपण अभियान सभी के लिए मिसाल बना हुआ है। मगर अब प्रत्येक मौके पर पौधारोपण होना एक अच्छा प्रयास होगा। उक्त शब्द जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड्स गाजियाबाद वेदपाल सिंह चपराना ने शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधा रोपित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि इस तरह का अभियान पूरा साल चलना चाहिए। पौधारोपण के लिए जरूरी नहीं है कि सिर्फ विश्व पर्यावरण दिवस पर लगाए जाए। इसके लिए घर में बच्चों का जन्मदिन हो या बड़े बुजुर्गों की बरसी पर भी पौधारोपण कर इस दिन को यादगार बना सकते है। पौधारोपण के बाद सबसे लाजमी है पौधों की देखभाल करना। इस तरह से हम पौधे को एक पेड़ बनते देख सकते हैं। उस पेड़ से हमारी ढेरों यादें जुड़ जाती है। सभी को चाहिए कि अपने घर के आसपास पौधारोपण को बढ़ावा दें। उन्होंने कहा इससे जनता जागरूक होगी तथा धरा पर हरे-भरे पौधे पैदा हो सकेंगे। वेदपाल सिंह चपराना ने पीपल, शीशम, जामुन, भाकला, अमरूद आदि के सेकड़ो पौधे लगाए। पानी का टैंकर मंगवाकर पौधों में पानी लगाया तथा हाइवे पर अधिकारियों द्वारा पूर्व में लगाए गये पौधे आंधी और अवारा पशुओं द्वारा गिरा दिए गए थे। उन्हें सीधा भी किया। श्री चपराना ने मेरठ में हापुड़ रोड पर शास्त्रीनगर में जीवन रक्षा नागरिक समिति के तत्वाधान में 1000 वृक्ष लगाकर पर्यावरण बचाने में अपनी अहम भूमिका निभाई। बता दें कि श्री चपराना अभी तक हजारों पौधे रोपित कर चुके है। गत शुक्रवार को इनका पर्यावरण के लिए एक वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसमे इन्होंने वृक्ष लगाने व कोरोना काल मे दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देने के लिए अपील की थी। इस दौरान कंपनी कमाण्डर गाजियाबाद राकेश कुमार राय एवं मीनाक्षी ने भी पौधे लगाए।