राकेश कुमार सिंह ने शनिवार को संभाला गाजियाबाद के डीएम का चार्ज

-बोले कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटना प्राथमिकता

गाजियाबाद। नवागंतुक जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने शनिवार को जिला मुख्यालय पहुंच कर चार्ज संभाल लिया। चार्ज संभालने के बाद उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के मद्देनजर जिले में चिकित्सा व्यवस्था सुधारी जाएंगी। शनिवार को शाम करीब सवा 5 बजे वह मुरादाबाद से गाजियाबाद पहुंचे। तदुपरांत उन्होंने ट्रेजरी में मुख्य कोषाधिकारी लक्ष्मी मिश्रा की मौजूदगी में चार्ज ग्रहण किया। उसके बाद कलेक्टर पद का कार्यभार संभाला। उन्होंने कहा कि जनपद में कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के कलेक्ट्रेट पहुंचने पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें गॉर्ड ऑफ आनर किया। नवागत जिलाधिकारी आरके सिंह के कार्यभार ग्रहण करने के दौरान सीडीओ अस्मिता लाल, एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार सिंह,एडीएम प्रशासन ऋतु सुहास, सिटी मजिस्टे्रट विपिन कुमार,एसडीएम सदर देवेंद्र पाल सिंह,अपर नगर मजिस्ट्रेट खालिद अंजुम,अपर नगर मजिस्टे्रट विनय सिंह आदि अधिकारियों ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। कार्यभार ग्रहण करने के दौरान बातचीत में नवागत जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि जिले से अच्छी तरह से वाकिफ हूं। यहां पर मुख्य प्राथमिकता चिकित्सा व्यवस्था सुधारने के साथ-साथ कृषि और शिक्षा प्राथमिकता पर रहेगी। उन्होंने कहा कि जिले मेंं विकास कार्यों को तेजी से पूरा कराया जाएगा। वहीं,आमजन की शिकायतों का प्राथमिकता पर निस्तारण कराएंगे। नवागत जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह वर्ष-2010 बैच के आईएएस अधिकारी है। उन्होंने कहा कि कोरेाना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद अब तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए अस्पतालों मेंं बेड एवं दवाई आदि की व्यवस्था मुकम्मल कराई जाएगी। ताकि कोई भी मरीज भटके नहीं। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते आमजन को जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद दिलाई जाएगी। बता दें कि प्रदेश शासन ने शुक्रवार की सुबह मुरादाबाद जनपद में पिछले 4 साल से तैनात जिलाधिकारी रहे आईएएस अधिकारी राकेश कुमार सिंह को गाजियाबाद का जिलाधिकारी तबादला कर दिया था। यहां पर तैनात रहे जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय का प्रमोशन होने के बाद इन्हें झांसी मंडल का मंडलायुक्त बनाया गया हैं। वहीं,नवागत जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की ईमानदार एवं कर्तव्य निष्ठ अधिकारी के रूप में पहचान है। आरके सिंह को उम्दा कामों ने ही यह मुकाम दिलाया है। जिले से यह अच्छी तरह से वाकिफ है। सपा सरकार के कार्यकाल में 23 जून 2005 से 2 जून 2007 तक सिटी मजिस्टे्रट के रूप में तैनात रहे। वहीं,नवंबर-2014 से फरवरी-2015 तक नगर निगम में बतौर नगर आयुक्त तैनात रहे। इसके बाद हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण मेंं उपाध्यक्ष एवं नोएडा में यमुना एक्सप्रेस अथॉरिटी में सीईओ तैनात रह चुके हैं।