सफाई व्यवस्था दुरूस्त होने के साथ ही बढेगी शहर की खूबसूरती

म्युनिसिपल कमिश्नर ने शहर की सफाई व्यवस्था की स्थिति परखने के बाद शौचालयों का किया निरीक्षण

गाजियाबाद। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में गाजियाबाद को स्वच्छता रैंकिंग में गाजियाबाद को टॉप पर लाने के लिए प्रयास तेज हो गए हैं। म्युनिसिपल कमिश्रर प्रतिदिन फील्ड में निकल रहे हैं। रोजाना सुबह-सवेरे वाह स्वच्छ भारत अभियान को लेकर गठित टीम के साथ किसी न किसी जोन में सफाई व्यवस्था का जायजा लेने निकल पड़ते है। म्युनिसिपल कमिश्रर की इस सक्रियता के अच्छे परिणाम भी सामने आ रहे है। मंगलवार को म्युनिसिपल कमिश्रर महेंद्र सिंह तंवर ने अपर नगर आयुक्त आरएन पांडे, एसबीएम नोडल अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा के साथ विजयनगर जोन के आधा दर्जन वार्डो में साफ-सफाई का दौरा करते हुए शौचालयों का भी निरीक्षण किया। म्युनिसिपल कमिश्रर वार्ड-4 के भीमाबाई चौराहे पर पहुंचे। यहां पर शौचालय की सफाई, पार्क की सफाई तथा सेंट्रल वर्ज का सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश दिए। इसके बाद वह वार्ड संख्या-26 भूड़भारत नगर पहुंचे।

यहां पर राठी मिल तथा वार्ड संख्या-25 में शौचालय की सफाई तथा कूड़ा विलोपित करने के निर्देश दिए गए। इसके बाद वार्ड संख्या 14 व 15 में पहुंचकर नालों की सफाई और गलियों में गंदगी मिलने पर तत्काल सफाई निरीक्षक को सफाई करने के आदेश दिए। वार्ड संख्या 48 तथा 58 में निरीक्षण के दौरान वहां आंतरिक गलियों की सफाई का निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिया। वहीं सम्राट चौक तथा उत्सव भवन पर भी विशेष रूप से सफाई करने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान म्युसिपल कमिश्रर ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश एवं एसएफआई योगेंद्र को विजयनगर जोन में दो दिन विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को लेकर म्युनिसिपल कमिश्रर प्रतिदिन सुबह फील्ड में निकलकर शहर की सफाई व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। म्युनिसिपल कमिश्रर महेंद्र सिंह तंवर ने बताया जब तक शहर की सफाई व्यवस्था दुरूस्त नही होगी तब तक खूबसूरती बढऩा संभव नही है। शहर की शोभा बिगाड़ रहे कूड़ाघरों को विलोपित कर गार्डनिंग किया जा रहा है। इस मौके पर अपर नगर आयुक्त आरएन पांडे तथा एसडीएम नोडल अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा उपस्थित थे।