Green Ghaziabad – शहर होगा हराभरा, पार्कों में होगी हरियाली

Green Ghaziabad – Clean Ghaziabad बनाने के लिए 550 अविकसित पार्कों को विकसित करेगा नगर निगम, 200 पार्को के Development का वर्क ऑर्डर जारी

गाजियाबाद। नगर निगम शहर को हरा भरा बनाने की योजना को धरातल पर उतारने में जुट गया है। Green Ghaziabad – Clean Ghaziabad मिशन को पूरा करने के लिए शहर में अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने पर जोर दिया जा रहा है। अविकसित पार्कों को विकसित कर उन्हें हरियाली युक्त बनाया जा रहा है।
शहर में पार्कों को हरा-भरा बनाने के साथ-साथ इनमें बेंच झूले इत्यादि लगाकर इनका सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा। नगर निगम ने 200 पार्कों के Development के लिए ठेकेदारों को वर्कऑर्डर जारी किया है।

Green Ghaziabd
Green Ghaziabd

सबसे अच्छे 3 पार्क होंगे पुरस्कृत

शहर के जो तीन पार्क सबसे अच्छे होंगे, जहां पर हरियाली सबसे अच्छी होगी और Development उच्च स्तरीय होगा उसे Municipal Commissioner द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। Municipal Commissioner के इस प्रयास से शहर के पार्को की स्थिति तो सुधरेगी ही साथ ही उनकी खूबसूरती भी बढ़ेगी।

Green Ghaziabd
Green Ghaziabd

Municipal Commissioner के ऐलान से ठेकेदारों का बढ़ेगा मनोबल

उद्यान विभाग में कार्यरत कांट्रैक्टरों को भी गाजियाबाद शहर के प्रति वफादारी से जिम्मेदारी निभाने के लिए मोटिवेट किया गया है। जिससे कि वह शहर की सुंदरता की जिम्मेदारी समझ कर अपना कर्तव्य निभाएं।
Municipal Commissioner महेंद्र सिंह तंवर द्वारा कांट्रेक्टरों को कार्य के प्रति मोटिवेट करते हुए 3 टॉप पार्कों को प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत करने के लिए भी कहा गया ताकि उद्यान विभाग की टीम मेहनत कर शहर के पार्कों को बहुत ही सुंदर बनाने की जिम्मेदारी निभाए। साथ ही अपने कार्यों में लापरवाही दिखाने वाले कॉन्ट्रैक्टरों को दंडित करने की भी चेतावनी दी गई। नगर निगम द्वारा शहरवासियों को एक स्वच्छ सुंदर वातावरण देने की मुहिम को ध्यान में रखकर Green Ghaziabad – Clean Ghaziabad की योजना का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

यह भी पढ़े : शहर में होगी हरियाली, गाजियाबाद आने वालों की बदलेगी सोच

मानसून के दौरान पार्कों में होगी ग्रासिंग

समस्त पार्षदों की सूचनाओं के आधार पर ही पार्कों को Development के लिए लिया गया है। Mayor आशा शर्मा एवं Municipal Commissioner महेंद्र सिंह तंवर के निर्देशों के क्रम में मानसून के दौरान सभी पार्कों में ग्रासिंग का कार्य करा दिया जाएगा। क्षेत्रवासियों को जल्द हरे-भरे सुंदर पार्क सौंपे जाएंगे। Mayor आशा शर्मा का कहना है कि गाजियाबाद वासियों को भी पार्क को खूबसूरत बनाए रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। क्षेत्रीय निवासियों द्वारा स्वयं भी शहर की सुंदरता को बनाए रखने के लिए योगदान देना जरूरी है।

Dr.-Anuj-Kumar-Singh
Dr.-Anuj-Kumar-Singh

15 वें वित्त आयोग में शहर के लगभग 550 पार्कों को लिया गया है, जिनमें ग्रासिंग का कार्य हेतु लगभग 200 पार्कों के वर्क ऑर्डर जारी किए गए हैं तथा पांचों जोन में घास, पेड़-पौधे लगाने का कार्य प्रारंभ करने हेतु वर्कआर्डर जारी किए जा चुके हैं।
डॉ. अनुज कुमार सिंह
उद्यान प्रभारी
नगर निगम

शहर में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए हरियाली बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। Green Ghaziabad – Clean Ghaziabad को धरातल पर उतारने के लिए अधिक से अधिक पर को का विकसित एवं हरियाली युक्त होना जरूरी है। मानसून के दौरान शहर में अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाए जाएंगे। नगर निगम की योजना है कि शहर में कोई भी ऐसा पार्क ना बचे जिसमें कि हरियाली ना हो। जो 3 पार्क सबसे अच्छे ढंग से विकसित होंगे उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।
महेंद्र सिंह तंवर
Municipal Commissioner
Ghaziabad.