गंदगी से पटे राका पार्क को निगम ने बनाया सेल्फी प्वाइंट

-राका पार्क का लोकार्पण, नववर्ष से पूर्व मिली सौगात

गाजियाबाद। नगर निगम ने नववर्ष से पूर्व शहरवासियों को खूबसूरत सौगात प्रदान की है। इसके तहत सोमवार को राका पार्क का लोकार्पण किया गया। मेयर और नगरायुक्त ने संयुक्त रूप से राका पार्क को जनता को समर्पित किया। पार्क में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इससे पार्क का स्वरूप पूरी तरह से बदल गया है। वहां आने पर आगंतुकों को अब अच्छा अहसास होगा। पार्क में आकर्षक लाइटिंग, वाटरफॉल आदि की भी व्यवस्था की गई है। राका पार्क शहर के केंद्र में स्थित है, जिसके आसपास बड़े स्तर का व्यापारिक स्थान है। लगभग 1000 वर्ग मीटर में फैले राका पार्क को सुविधाओं से व्यवस्थित तथा सुसज्जित किया गया है।

राका पार्क के अंतर्गत निगम चौपाल पर झरना लगाया गया तथा उसे काफी सुंदर सुसज्जित किया गया। लोकार्पण के बाद मेयर आशा शर्मा और नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने इस स्थल पर सेल्फी भी ली। मेयर आशा शर्मा ने बताया कि बाजार में बड़ी संख्या में प्रतिदिन लोग आते हैं। उनके बैठने की सुविधा को बढ़ाकर राका पार्क का लोकार्पण कराया गया है। उक्त स्थान पर काफी कूड़ा-कचरा रहता था, जिसे जनता की शिकायत पर हटाया गया और यहां सुंदर झरना भी लगाया गया है ताकि पूर्ण शांति से यहां बैठने वाले लोग इसका आनंद उठा सकें। नए साल से पहले नगर निगम द्वारा शहरवासियों को राका पार्क उपहार स्वरूप सौंपा गया है।

नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि स्मार्ट सिटी की दिशा में उक्त स्थान पर एक समय में सैकड़ों लोग यहां आकर बैठ सकते हैं। बैठने की बेहतर सुविधा, आकर्षक लाइटिंग तथा झरने का भी निर्माण कराया गया है। उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज ने बताया कि उक्त स्थान पर पहले कूड़ाघर विलोपित बनाया गया था, मगर शहर की आवश्यकता को समझ कर अब सुंदर पार्क को सुसज्जित किया गया है, जिसका ना केवल व्यापारियों को लाभ मिलेगा बल्कि प्रतिदिन आगंतुकों को भी इस पार्क का विशेष लाभ प्राप्त होगा। कार्यक्रम में पार्षद मिथिलेश शर्मा, पार्षद पति मनीष पंडित व नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश आदि मौजूद रहे।