जनपद में 89 हजार से ज्यादा मतदाता बढ़े: जिलाधिकारी

-वोटर लिस्ट से हटाए जाएंगे 15 हजार से अधिक नाम

गाजियाबाद। जनपद में आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इसके तहत एक नवंबर से 5 दिसम्बर तक संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया गया था। मतदाता सूची से 15 हजार से अधिक वोटरों के नाम हटाए जाएंगे। संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत कुल 1.29 लाख फार्म जमा किए गए थे। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह के मुताबिक जमा फार्म पर आपत्तियों का निस्तारण भी कर दिया गया है। इसके चलते मतदाता सूची से 15 हजार से अधिक नाम काटे जाएंगे। मतदाता सूची का पुनरीक्षण करने से यह जानकारी सामने आई है। उधर, जिले की पांचों विधान सभा सीट पर लगभग 89 हजार 829 मतदाता बढ़ गए हैं।

साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा ऐसे वोटर है। जिले की सभी विधानसभाओं में बने बूथों पर बीएलओ को तैनात किया गया। हर रविवार को विशेष अभियान चलाकर मतदाता सूची में शामिल वोटरों को उनके नाम चेक कराए गए। नए वोटरों के नाम जुड़वाने,नाम कटवाने,पता बदलवाने के साथ किसी प्रकार की गलती को सुधारने के लिए फार्म-6,फार्म-7 और फार्म-8 भराए गए। इसके तहत जिले में कुल 1.29 लाख लोगों ने आवेदन फार्म जमा किए। इनमें से अब 15 हजार से ज्यादा आवेदन फार्म मतदाता सूची से नाम हटवाने के लिए मिले। इस 1.29 लाख आवेदन फार्म में नए वोटरों की संख्या 89 हजार 829 हैं। वोट कटवाने के आवेदनों में 5700 आवेदन जमा हुए हैं। जिन मतदाताओं की मौत हो चुकी हैं।

पांचों विधानसभा में से सबसे ज्यादा नाम साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र के कटेंगे। यहां 1553 मतदातों की मौत हुई है। इसके साथ ही गाजियाबाद, लोनी, मुरादनगर व मोदीनगर विधानसभा में यह आंकड़ा एक हजार के आसपास है। प्राप्त आवेदनों के अनुसार 6300 मतदाता दूसरे जिलों में चले गए। अब इन इन मतदाताओं ने अपने नाम यहां से कटवाने के लिए आवेदन करने एनओसी प्राप्त की है। ताकि वह दूसरे स्थानों पर अपना नाम दर्ज करा सकें। इनमें सबसे ज्यादा वोट गाजियाबाद विधानसभा के हैं। उसके बाद साहिबाबाद व तीसरे नंबर पर मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र को लोग गए हैं।

पांचों विधानसभा क्षेत्रों में करीब 7 हजार मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दो स्थान पर दर्ज थे। मतदाता पहचान पत्र पोर्टल के आधार पर इनकी पहचान हुई। अब इन मतदाताओं ने अपने नाम दूसरे स्थानों से कटवाने के लिए आवेदन किया हैं। जिले में अब विधानसभा वार अनुमानित मतदाताओं की संख्या इस प्रकार से हैं। इनमें विधानसभा साहिबाबाद-10,12134, गाजियाबाद 4,69413, लोनी 5,10554, मुरादनगर 4,53960 और मोदीनगर 3,30888 महिला-पुरूष एवं युवा मतदाताओं की संख्या हैं।