गाजियाबाद में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, 24 घंटे में कोरोना के 49 नए केस

गाजियाबाद। दिल्ली से सटे जिला गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में एक बार फिर से कोरोना का खतरा बढऩे लगा है। जिले में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 49 नए मामले सामने आए है। वहीं गौतमबुद्धनगर में कोरोना के 316 नए केस सामने आए है। दिल्ली में संक्रमण दर लगातार बढऩे से स्वास्थ्य विभाग ने ट्रैवलिंग करने वालों पर फोकस शुरू कर दिया है। मास्क पर सख्ती बढ़ा दी गई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग अब टेस्टिंग बढ़ाने की तैयारी कर रहा है।

गुरुवार सुबह जारी हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार, जिलें 24 घंटे में 49 नए केस आए हैं। इसमें पांच बच्चे भी शामिल हैं। 3 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि बाकी संक्रमित मरीज होम आइसोलेटेड हैं। मई में जहां कोरोना के 938 केस आए थे, वहीं जून के 16 दिनों में 312 सख्यां पहुंच गई है। बीते दो दिन से नए कोरोना मरीजों की संख्या 50 के आसपास पहुंच रही है।

ज्यादातर मरीज साहिबाबाद और इंदिरापुरम क्षेत्र से निकल रहे हैं। वहीं पड़ोसी जिला गौतमबुद्धनगर में बुधवार शाम तक कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 316 पहुंच गई है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की जांच प्रतिदिन एक हजार और बढ़ाने का फैसला लिया है। अभी तक रोजाना दो हजार जांचें हो रही थीं। कोरोना केस बढऩे पर परिवहन विभाग में नोएडा डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक ने पत्र लिखकर बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए मास्क अनिवार्य करने के आदेश दिए है।