काठमांडू दौरा, तरूण मिश्र ने तीसरे दिन विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की

काठमांडू। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरूण मिश्र ने गुरुवार को नेपाल की राजधानी काठमांडू में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। वह काठमांडू के चार दिवसीय दौरे पर हैं। दौरे का आज तीसरा दिन था। ऐसे में सबसे पहले वह प्रात:काल में श्री पशुपति नाथ मंदिर के दर्शन करने पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक शख्सियतों से मुलाकात की। नेपाल सनातन विद्वत परिषद और पशुपति क्षेत्र विकास कोष की तरफ से मिश्र को सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें : नेपाल के प्रधानमंत्री से ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरूण मिश्र की हुई मुलाकात, विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरूण मिश्र इन दिनों काठमांडू दौरे पर हैं। दौरे के तीसरे दिन उन्होंने अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत की। नेपाल सनातन विद्वत परिषद के उपाध्यक्ष माधव प्रसाद पांडेय ने तरूण मिश्र को सम्मानित किया। पांडेय ने उनके नेपाल आगमन पर प्रसन्नता भी जाहिर की। तदुपरांत तरूण मिश्र ने काठमांडू में नेपाल के सांसद एवं पूर्व मंत्री अनिल कुमार झा से मुलाकात की। मुलाकात के दरम्यान भारत-नेपाल रिश्तों एवं ब्राह्मण समाज के उत्थान आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

इसी क्रम में काठमांडू में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के महामंत्री तरुण मिश्र का पशुपाति क्षेत्र विकास क़ोष के कार्यकारी निदेशक डॉ. घनश्याम खटिवड़ा एवं न्यासी अर्जुन प्रसाद बस्तोलाजी द्वारा पशुपाति क्षेत्र में स्वागत किया गया। तरूण मिश्र ने उन्हें काठमांडू दौरे के विषय में अवगत कराया। उन्होंने अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा की आगामी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बारे में भी उन्हें जानकारी दी।