कलेक्ट्रेट पहुंचे किसानों की प्रशासनिक अधिकारियों से तकरार

-स्कूल जमीन हस्तांतरण, सुविधा शुल्क मांगने का आरोप

गाजियाबाद। कृषि भूमि को गैर कृषि भूमि में दर्ज कराकर स्कूल खोलने को लेकर किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसडीएम पर गंभीर आरोप लगाए। हालांकि एसडीएम ने किसानों के इस प्रतिनिधि मंडल की उस वक्त हवा निकाल दी। जबकि टीकम नागर व्यक्ति द्वारा मोबाइल पर व्हाटसएप कर सुनील नामक युवक को खर्चा पानी देने की बात कहकर जल्द फाइल पर साइन कराने की बात लिखी हुई है। जबकि खुद इसके बड़े भाई से विवाद होने की बात सामने आई है। वह खुद भी एसडीएम के समक्ष जमीन को दर्ज नहीं करने की मांग कर चुके हैं। एसडीएम पर दबाव देने के लिए ही गुरूवार को कुछ किसानों के साथ धारा-80 के तहत कृषि भूमि को गैर कृषि में दर्ज कराने की मांग करने के लिए पहुंचे थे। कलेक्ट्रेट पहुंंचे किसानों के दल के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की तकरार हो गई। एडीएम प्रशासन ऋतु सुहास से मिलकर इन किसानों ने एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। किसानों ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मुलाकात कर प्रशासनिक अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे। एडीएम ऋत सुहास ने किसानों को इस मामले में जिलाधिकारी को अवगत कराने की बात कहीं। इकला निवासी टीकम गुर्जर अपनी 500 गज जमीन में स्कूल बनाना चाहते है। धारा-80 के तहत गैर कृषि जमीन में तब्दील करने के लिए आवेदन किया था। इस पर सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाया है। जबकि वह खुद ही मोबाइल व्हाटसएप पर ऑफर दे रहे है। एडीएम प्रशासन ज्ञापन सौंपा। इस दौरान टीकम गुर्जर,भीम आर्मी पार्टी नेता सत्यपाल चौधरी, वंदना चौधरी,बबली गुर्जर,पार्षद आनंद चौधरी आदि मौजूद रहे।