जरूरतमंदों की मदद से बढकर कोई सेवा नही: मेयर

-मिशन जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाना

गाजियाबाद। लॉकडाउन के चलते रोजाना कमाने-खाने वाले श्रमिक वर्ग की आर्थिक स्थिति ज्यादा प्रभावित हुई है, लेकिन जिस तरह से लोग मदद को आगे आ रहे हैं, उससे जरूरतमंद लोगों के साथ ही शासन-प्रशासन को बढ़ी राहत मिली है। लॉकडाउन के कारण कई गरीब तबके के परिवार है जिनका गुजारा होना मुश्किल हो रहा है। उनके घर में बचा हुआ राशन भी समाप्त होने लगा है। प्रदेश सरकार ने भले ही अनलॉक कर दिया है, लेकिन कुछ लोगों की आज भी आर्थिक स्थिति खराब है। जिसे देखते हुए गुरूवार को शालीमार गार्डन गणेशपुरी पार्षद सुनीता रेड्डी के वार्ड 73 में सामाजिक संस्था सलाम बालक ट्रस्ट द्वारा मेयर आशा शर्मा ने 500 बेसहारा लोगो को कच्चा राशन वितरण किया। जिसमे 10 किलो आटा, 5 किलो चावल, 2 किलो दाल, 1 लीटर तेल, नहाने का साबुन, कपड़े धोने का साबुन, 1 किलो नमक एवं अन्य मसाले है। पार्षद पति पवन रेड्डी ने बताया कि तीन बार राशन वितरण किया गया है। लगभग 500 लोगों के घर के राशन की पूर्ति हुई है और आगे भी लगातार यही प्रयास रहेगा। मेयर आशा शर्मा ने बताया कि पार्षद सुनीता रेड्डी एवं संस्था द्वारा बहुत ही सहरानीय कार्य किया गया है, राशन वितरण करते समय कोविड 19 के सभी नियम लाइन लगाकर गोले में खड़ा होना, मास्क लगाना, सोशल डिस्टेन्स, सैनिटाइजर का प्रयोग एवं अन्य नियमो का पालन किया गया और इसी के साथ मेयर द्वारा सभी को कोविड टीकाकरण के लिए जागरूक भी किया गया। ताकि वार्ड 73 के जनमानस इस बीमारी से बचा सके और अपने परिवार को भी बचा सकें। इस मौके पर अंजनी तिवारी, हेमा रावत, चंद्रभूषण,राजेन्द्र सिंह रावत, विपिन डागर, नरेश देवरानी, आरएस रावत, सचिन शर्मा, मनोज अधिकारी, विशाल शर्मा, विकाश शर्मा,आदि लोग मौजूद रहें।