रात होते ही मधुशाला में तब्दील हो जाता था होटल, संचालक गिरफ्तार

गाजियाबाद। अवैध शराब के निर्माण, परिवहन एवं बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए जिले में आबकारी विभाग द्वारा प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान जहां शराब तस्करों के संबंधित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है तो वहीं हाईवे, चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। जिससे बाहरी राज्यों से होने वाली शराब तस्करी पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सकें। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने विजय नगर क्षेत्र में होटल की आड़ में शराब तस्कर करने वाले होटल संचालक को गिरफ्तार किया है, जो लाइसेंसी शराब की दुकानों से शराब खरीदकर होटल पर खाना खाने के लिए आने वाले लोगों को शराब बेचता था। उक्त शराब पर अंकित मूल्यों से 20 रुपए की अधिक वसूली करता था। रात होते ही होटल मधुशाला में तब्दील हो जाता था।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक मनोज शर्मा एवं विजय नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार को शराब तस्करी कर रहे तस्कर बबलू सोलंकी पुत्र स्व. तेजवीर सिंह, निवासी बबलू होटल, विजय नगर बाईपास शिवपुरी ,थाना-विजयनगर को गिरफ्तार किया है। जिसका विजय नगर में बबलू के नाम से होटल भी है। जिसके कब्जे से यूपी मार्का 84 पव्वा (कुल 16.8 बल्क लीटर) मिस इंडिया ब्रांड की देशी शराब बरामद किया गया। जिसके खिलाफ विजय नगर थाने में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए मुकदमा भी दर्ज कराते हुए जेल भेजा गया। पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का है, जो होटल की आड़ में शराब तस्करी कर धंधा करता था।

होटल पर खाना खाने के लिए आने वाले ग्राहकों को खाने के साथ-साथ शराब की भी व्यवस्था कराता था। शराब पर अंकित मूल्यों से 20 रुपए की अधिक वसूली करता था। पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने शराब को होटल के पास गुप्त स्थान पर छुपाया हुआ था, जिससे चेकिंग के दौरान पकड़ा ना जा सकें। शराब तस्करी के लिए शाम होते ही लाइसेंसी शराब की दुकान से शराब की पेटी मंगा लेता था और रात में तस्करी करता था।