महापौर व नगर आयुक्त सूरत में परखेंगे कूड़ा निस्तारण व टैक्स प्रणाली

गाजियाबाद। गुजरात के सूरत शहर में आयोजित होने वाली कार्यशाला में महापौर सुनीता दयाल व नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ भी शरीक होंगे। सोमवार को नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ सूरत पहुंच गए है। पांच दिन की यह कार्यशाला होगी। आगामी चार जुलाई तक नगर आयुक्त वहां पर रहेंगे। महापौर आज मंगलवार को सूरत में पहुंचेगी। सूरत में महापौर व नगर आयुक्त वहां पर कूड़ा निस्तारण प्रणाली से लेकर टैक्स प्रणाली आदि कार्यों को परखेंगे। सूरत में नगर निगम की टैक्स से इनकम बढ़ाने के लिए एक नेशनल कार्यशाला होगी। इस कार्यशाला में प्रदेश के 17 नगर निगमों में से 12 नगर निगम के नगर आयुक्त और महापौर इसमें शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर नगर आयुक्त और महापौर इस कार्यशाला में हिस्सा लेने जा रहे है। नगर निगमों की आय बढ़ाने और स्रोत एकत्र करने के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला में पांच नगर निगम हिस्सा नहीं ले रहे है। 12 नगर निगम कार्यशाला में हिस्सा ले रहे है। इनमें गाजियाबाद नगर निगम का भी नाम शामिल है। नगर आयुक्त डॉ.नितिन गौड़ ने बताया कि कार्यशाला सोमवार से शुरू होगी। चार या पांच अगस्त तक कार्यशाला चलेगी। इस दौरान कार्यशाला में इनकम स्ट्रैक्चर बढ़ाने,डवलपमेंट पॉलिसी,स्वच्छता और स्मार्ट प्लानिंग करने के लिए यह कार्यशाला आयोजित की जा रही है।