निगम अधिकारी पर भड़की मेयर बोली पाइप तुम्हारे में लगाकर पंप चला दूंगी

– छठ के लिए बनाये गये कुंड सूखा देखकर इंजीनियर से बोली कान खोल लो, मैल है तो उंगली देके निकाल लो

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। छठ महापर्व को लेकर नगर निगम अधिकारियों की लापरवाही को लेकर मेयर आशा शर्मा भड़क गई। मेयर को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने जलकल विभाग के इंजीनियर को खूब भला बुरा कहा। मेयर ने कहा कि छठ आस्था का पर्व हैै और साल में एक बार आता है। ऐसे में छठ पूजा की तैयारियों में निगम अधिकारियों के इस प्रकार के रवैये को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मेयर को इतना अधिक गुस्सा आया कि उन्होंने नगर निगम के इंजीनियर को भला बुरा कहने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मेयर ने इंजीनियर से कहा कि यदि छठ के लिए बनाये गये कुंड में जल्द पानी का बंदोबस्त नहीं किया गया तो तुम्हें कुंड में खड़ा कर करके पाइप तुम्हारे में लगाकर पंप चला दूंगी। मेयर के रौद्र रूप को देखकर तुरंत निगम अधिकारी हरकत में आ गये और कुंड में पानी भरवा दिया।

छठ पर्व की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मेयर आशा शर्मा विक्रम एनक्लेव पहुंची। मेयर के साथ स्थानीय पार्षद सरदार सिंह भाटी भी मौजूद थे। मेयर जब पहुंची तो उन्होंने छठ पूजा के लिए बनाये गये कुंड को सूखा देखा। यह देखकर उन्हें इतना गुस्सा आ गया कि वह इंजीनियर को फोन पर ही धमकाने लगी। मेयर ने जलकल विभाग के इंजीनियर ओम प्रकाश से कहा कि कहा एक बार दोनों कानों को खोल लो। अगर मैल है, तो उसमें से निकाल लो उंगली देके। अगर ये आज शाम 6 बजे तक पंप नहीं चला तो मैं तुम्हें चला दूंगी। तुम्हें खड़ा करके और पाइप तुम्हारे में लगाकर पंप चलवाऊंगी।

इंजीनियर ने सफाई देनी चाही इस पर मेयर ने उसे और डपट दिया और कहा कि सारे काम छोड़कर ये करो। कोई इसमें कोताही नहीं बरतनी चाहिए। छठ महापर्व है इसमें किसी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उधर, नगर निगम के इंजीनियर का कहना है कि सबमर्सिबल का केबिल चोरी हो जाने से वो बंद पड़ा हुआ था। नया केबिल लगवा दिया गया है और कुंड में पानी भरने का काम भी शुरू कर दिया गया है।