सड़क निर्माण का कार्य का मेयर ने किया उद्घाटन

-वैक्सीनेशन केंद्र का निरीक्षण, वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित

गाजियाबाद। पार्षद आशा भाटी के वार्ड-74 वसुंधरा सेक्टर-13 में सड़क निर्माण का कार्य मेयर आशा शर्मा ने उद्घाटन किया। कार्य की लागत 19 लाख है और लंबाई लगभग 1300-1400 मीटर है, जिससे लगभग मकान नंबर-490 से 856 तक कि सड़क निर्माण किया जाएगा। इस दौरान मेयर ने नारियल फोड़ते समय स्थानीय सभी नागरिकों का हाथ नारियल में लगवाया ओर उन्हें बताया भी आपके इस नारियल में हाथ लगाने का मतलब केवल सड़क बन जाये यही नही बल्कि इस सडक़ की जिम्मेदारी भी है। इस सड़क पर रेम्प न बढ़ाए जाएं, सड़क पर पानी न भरा जाए और किसी प्रकार की कोई बात होती है जिससे ये सड़क खराब हो तो स्थानीय पार्षद के माध्यम से मुझे अवगत कराया जाए ताकि सड़क का फायदा आप सभी को लम्बे समय तक मिल सकें।
वैशाली सेक्टर-6 वैक्सीनेशन केंद्र निरीक्षण
मेयर आशा शर्मा ने वैशाली सेक्टर-6 में स्थित वैक्सीनेशन केंद्र का निरीक्षण किया, जिसमें रोजाना लगभग 350 लोगो को वैक्सीन लगाई जाती है और आज लगभग 700 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है, जिसके लिए स्थानीय लोगों ने मेयर का धन्यवाद प्रकट किया। साथ ही मेयर द्वारा वैक्सीनेशन केंद्र पर कार्यभार संभाल रहे स्थानीय लोगों को भी इतनी अच्छी व्यवस्था संभालने के लिए शुभकामनाएं दी एवं वैक्सीन लगवाने वाले व्यक्तियों से भी वार्ता कर उनसे पूछा किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं है। पानी की किल्लत तो नहीं है, जिसमे लोगों द्वारा बताया गया कि किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है, पीने के पानी, शौचालय की अच्छी व्यवस्था है। इस दौरान पार्षद आशा भाटी, पार्षद पति नरेश भाटी, गौरव नंदी, सुनील मित्तल, लव कुमार, सुरेंद्र कुमार, चतुरभुज शर्मा, रणवीर सिंह, राजवीर त्यागी, सुनील झा, मंगल राम, नीरज जैन, धीरेंद्र राणा, एनके नेगी, मिथलेश कुमार, कौशल शर्मा एवं अन्य लोग शामिल रहे।
वैक्सीनेशन है बहुत जरूरी
निरीक्षण के उपरांत मेयर आशा शर्मा ने सभी लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि सभी को वैक्सीन लगवानी है। किसी भी व्यक्ति को वैक्सीन लगवाने में कोई भी समस्या आये तो मुझे बताये, सभी को सही समय पर वैक्सीन लगेगी।