ऑन डिमांड अस्लाह बनाकर करते थे सप्लाई, 7 गिरफ्तार

– शाहरूख हत्याकांड में प्रयुक्त किया गया था आरोपियों से बरामद हथियार

गाजियाबाद। ऑन डिमांड अस्लाह बनाने वाली फैक्ट्री के गिरोह का पर्दाफास करते हुए लोनी एवं पुलिस ने की संयुक्त टीम ने कार्रवाई कर 7 बदमाशों को गिरफ्तार अवैध हथियार बरामद किया है। पकड़े गये आरोपी दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में ऑन डिमांड अस्लाह बनाते थे। अस्लाह को बनाने के बाद आस पास के क्षेत्र दिल्ली-मेरठ एवं एनसीआर में सप्लाई करते थे। बरामद अस्लाह का प्रयोग शाहरूख हत्याकांड में किया गया था। एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा ने बताया कि देर रात मुखबिर से सूचना मिली की कस्बा लोनी के मलिक सिटी नामक कॉलोनी में मौहम्मद रफीक नाम का व्यक्ति अपने मकान में साथियों के साथ अवैध हथियार तैयार कर रहा है। जिसके पास काफी मात्रा में निर्मित एवं अर्धनिर्मित अस्लाह मौजूद है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर तत्काल दबिश के लिए भेजा गया। टीम ने रफीक पुत्र अब्दुल रसीद निवासी मलिक सिटी के मकान का घेरकर गिरफ्तार कर लिया। मौके से उसके साथी रिजवान पुत्र नियाज अहमद निवासी अहमद नगर निठौरा, जुबैर पुत्र तस्लीम निवासी अपर कोट मेन बाजार लोनी, अब्दुल रहमान पुत्र जमील अहमद निवासी ग्राम जौला बुढाना को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से निर्मित एवं अर्धनिर्मित हथियार बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताचा यह लोग पिस्टलों को बनाकर मुरादनगर में अनस पुत्र इमरान निवासी मौहल्ला तैलियान मुरादनगर एवं सागर पुत्र विरेन्द्र निवासी ढिंढार मुरादनगर को सप्लाई करते है। सूचना पर कार्रवाई करते हुउए दोनों आरोपियों को गुल्लू शाह पीर नाले की पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके कब्जे से 5 पिस्टल बरामद किया गया। अनस पुत्र इमरान शाहरूख हत्याकांड में फरार चल रहा था। आरोपी के द्वारा घटना में प्रयुक्त हथियार हिमांशु को सप्लाई किया गया था। इसके अलावा लोनी पुलिस ने आरोपियों के पास से दो पौनिया 315 बोर, एकनाली बदूंक, दो तंमचा, ड्रिल मशीन, वेल्डिंग मशीन, ग्राइन्डर मशीन, डिब्बा स्प्रिंग लोहा, आरी, हथौड़ही, छेनी, रैती बरामद किया गया।