कौशांबी की जनता ने निवर्तमान पार्षद डॉ मनोज गोयल का किया सम्मान

पार्षद ने अपने कार्यों से दी क्षेत्र को नई पहचान, जिसकी जनता है मुरीद: देवेंद्र कुमार भार्गव  

गाजियाबाद। कौशांबी प्लॉट एरिया रेजिस्टेंस वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दिवाली मेले में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. मनोज गोयल एवं पार्षद कुसुम गोयल का वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा सम्मान किया गया। श्री मनोज गोयल को एक शॉल ओढ़ाकर एक सम्मान पत्र भेंट किया। प्रेसिडेंट देवेंद्र कुमार भार्गव ने बताया कि मैंने अपने 84 वर्ष के जीवनकाल में इतना समर्पित नगर सेवक नही देखा, जिनके अंदर समाज सेवा की भावना कूट कूट कर भरी हुई है। निवर्तमान पार्षद के कार्यकाल में उनके द्वारा किए गए कार्यों चाहे वह पार्क में ओपन जिम स्थापित करना हो या कौशांबी के एक फ्लैट में आग लगने पर पीड़ित परिवार की आउट ऑफ द वे जाकर मदद करना, क्षेत्र में बिजली, पानी, सीवर आदि समस्याओं को दूर करना, सड़कों का पुनर्निर्माण व मरम्मत कराना आदि की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।

उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रवासियों के सभी सुख दुख में शामिल होने वाले मनोज गोयल का कोविड काल में इनका योगदान भुलाया नही जा सकता। अपनी जान की परवाह ना करते हुए जिस प्रकार कोविड पीडि़तो की मदद के लिए वह भोजन, दवाइयां, ऑक्सीजन आदि पहुचाते रहे। उसे क्षेत्र के लोग आजीवन नहीं भुला सकते। जिसके कारण मनोज गोयल को डॉक्टरेट की उपाधि में मिली। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र के लोगों की खुशकिस्मती है कि इस बार भी कुसुम गोयल ही हमारे यहां से पार्षद है और एवं मनोज गोयल उसी प्रकार से क्षेत्र की सेवा में लगे हुए है। मनोज गोयल ने सबको दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैं तो एक निमित मात्र हूं मेरे से तो वह परम पिता परमेश्वर जो करवाते है वह में करता जाता हूं। यह आप लोगों का प्यार व आशीर्वाद ही तो है कि लगातार दूसरी बार आप हमारे परिवार को ही सेवा का मौका दे रहे हैं।

इस मौके पर जनरल सेक्रेटरी चंद्र प्रकाश, समाजसेवी जीडी शर्मा, समाजसेवी सुनील गांधी, आरके बंसल, कौशांबी सेंट्रल पार्क मंदिर के अध्यक्ष आशीष गौड, प्रेम गोयल, अशोक सहगल, बीएस तोमर, राकेश कुमार, पंकज कालरा, मुनेश चौहान, अजीत सिंह नारंग, राजेंद्र खंडेलवाल, जुगल गर्ग, एसके गोयल, नरेश मिगलानी, मंजू शर्मा, अनीता खंडेलवाल, मोनिका, आकृति, रीना, आरती, नीरू, सुषमा, ममता, शीला, वंदना चावला, प्रवेश दीप, नारंग, अनुपमा, सीनू, प्रियंका, किरती, सुनील, प्रियंका, पूनम, नीतू मित्तल, विभाव गुप्ता, मनीषा, कनिका गोयल, गुंजन, गरिमा गर्ग, सोनम, रश्मि अरोड़ा, शिवानी, नीलम, लता, अंजू चावला, किरण दुआ, सीमा गोगिया, अपूर्वा गोगिया सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।