निगम अधिकारियों की बैठक में प्रदूषण से निपटने की तैयारियों पर हुई चर्चा

– म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देशानुसार निर्माण विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये गये जरूरी टिप्स

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। शहर में प्रदूषण की स्थिति बेहद गंभीर है। ऐसे में प्रदूषण के स्तर को कम करने के हर संभावित उपायों पर नगर निगम द्वारा काम किया जा रहा है। नगर निगम मुख्यालय में स्मॉग गन लगाया गया है। जिसके जरिये पानी का छिड़काव कर प्रदूषण को कम किया जा रहा है। शहर के अलग-अलग हिस्सों में टैंकरों एव वॉटर स्प्रिंकल मशीन से पानी का छिड़काव किया जा रहा है। म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक ने सभी विभाग के अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहकर प्रदूषण से निपटने के लिए काम करने का निर्देश दिया है। नगर निगम द्वारा स्पेशल टीम भी बनाई गई है जो कि हर परिस्थिति और निर्देशों के क्रियान्यवयन पर नजर रख रही है।

म्युनिसिपल कमिश्नर के निर्देश पर निर्माण विभाग के एग्ज्यूकेटिव इंजीनियर देशराज सिंह ने स्वास्थ्य एवं निर्माण विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सभी को म्युनिसिपल कमिश्नर के निर्देशों से अवगत कराते हुए प्रदूषण से निपटने के लिए छोटी-छोटी बातों पर नजर रखने को कहा गया। देशराज सिंह ने कहा कि स्वास्थ विभाग के लोग इस बात पर नजर रखें कि कहीं पर कूड़े के ढेर ना लगे हों, खुले में कूड़ा न जलाया जाये, कहीं पर गंदगी की कोई जानकारी मिले तो तत्काल उसे साफ कराया जाये।

निर्माण विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को निर्माण सामग्री से फैलने वाले प्रदूषण पर नजर रखकर उसे कम करने की जिम्मेदारी दी गई। अगर कहीं गडढ़ा है तो उसे भर दिया जाये, इससे सड़कों पर धूल नहीं उड़ेगा। बैठक में असिस्टेंट इंजीनियर अनूप शर्मा, देवी सिंह, श्याम सिंह, जेई राजेद्र कुमार, विनोद कुमार, सरोज कुमार सहित निर्माण विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजदू रहे।